सिमडेगा: जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 38 किलो चांदी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों से जब्त चांदी की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस को ये सफलता वाहन चेकिंग के दौरान मिली है. बताया जा रहा है कि तस्कर बड़ी मात्रा में चांदी लेकर ओडिशा से रांची जा रहे थे. तभी बांसजोर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तस्करों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढे़ं: पाइप काट कर तेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, छह चोर गिरफ्तार
जिले में पहली बार अंतरराज्यीय गिरोह के दो जेवर तस्कर पकड़े गए हैं. ये तस्कर बड़ी संख्या में अपने वाहन में जेवर छुपाकर ले जा रहे थे. एसपी ने बताया कि ये तस्कर पड़ोसी राज्य ओडिशा से जेवर ला रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान यह तस्कर पकड़े गए. उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए समय-समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है.
थाना प्रभारी को किया गया सम्मानित
एसपी ने बताया कि ओडिशा सीमा से सटे बांसजोर थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी क्रम में ओडिशा की तरफ से आती एक स्कॉर्पियो गाडी पुलिस को देख रुक गई और उसमें सवार लोग उतरकर जंगल की तरफ भागने लगे. जिसे देख पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने जंगल की तरफ खदेडकर दो लोगों को धर दबोचा. पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो उसमें से काफी मात्रा में चांदी के जेवर और एक चांदी का ईंट बरामद हुआ. जब्त चांदी का वजन 38. 830 किलोग्राम है. जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपये है. इस उपलब्धि के लिए बांसजोर थाना प्रभारी को सम्मानित भी किया गया.