सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के सिजांग में मंगलवार को दो बाइक सवार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- देवघर श्रावणी मेले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत ने फैसला रखा सुरक्षित
जानकारी के अनुसार 51 वर्षीय दशरथ साहू और 40 वर्षीय सीता देवी बाइक पर सवार होकर सिजांग बाजार से कोंबाकेरा की ओर जा रहे थे. वहीं ऐडेगा निवासी कलिंदर तिर्की अपनी बाइक पर सवार होकर लचरागढ़ से बरसलोया जा रहे थे. इसी दौरान सिजांग के पास दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसमें दशरथ साहू और कलिंदर तिर्की घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस की मदद से कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया गया है.