सिमडेगा: जिले में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. शनिवार को कोलेबिरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार को फिर सड़क हादसे ने दो युवकों की जान चली गई. यह रविवार को रेगारिह थाना क्षेत्र में घटना घटी. रेगारिह थाना क्षेत्र के पाइकपारा गांव में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया. मृतकों और घायल की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष है. बताया गया कि रविवार की सुबह गलेसेरा खरवाटोली निवासी भूषण कुजूर अपने अन्य दो दोस्तों सेवई डूमरमुंडा निवासी अजित कुजूर और सामेल तिर्की के साथ बाइक में सवार होकर तीनों सेवई से गलेसेरा खरवाटोली की ओर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: एससी-एसटी छात्रों को शिक्षा ऋण नहीं मिलने से विधायक बंधु तिर्की नाराज, बैंकों को बोरिया बिस्तर समेटने की दी हिदायत
इसी क्रम में उनकी बाइक जैसे ही पाइकपारा भंडारटोली पंचायत भवन के निकट पहुंची, चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे उनकी मोटरसाइकिल वहां पर स्थित सागवान के पेड़ पर टकरा गई. इससे घटनास्थल पर ही भूषण कुजूर और सामेल तिर्की की मौत हो गई और अजित कुजूर गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेगारिह पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
4 जुलाई को 2 लोगों की गई थी जान
बता दें कि 4 जुलाई को रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी. शुक्रवार रात करीब 11 बजे दोनों युवक रांची से लौट रहे थे, इसी दौरान कोलेबिरा पहारटोली के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और मौके पर ही युवकों की मौत हो गई थी. वहीं, सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में 1 जुलाई को बाइक की आमने-सामने की भिड़त हो गई थी. इस सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
वहीं, 15 जून को भी रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर कार और ट्रेलर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई थी. इस घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई थी. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर सड़क से करीब 20 मीटर दूर जा पहुंचा था और कार के परखच्चे उड़ गए थे. 13 जून को भी कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल के सामने प्रवासी मजदूरों से भरी बस और एक स्कॉर्पियो में सीधी भिड़ंत हो गई थी. इस भीषण सड़क हादसे में स्कार्पियो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं, जिले में कोलेबिरा में 7 जून को ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. ट्रैक्टर चालक खलासी के साथ बरसलोया जा रहा था.