सिमडेगा: पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता भी मिल रही है. बुधवार को भी पुलिस ने पीएलएफआई के साहू दस्ता के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया गया है. पीएलएफआई संगठन का कुख्यात साहू दस्ता सीमावर्त्ती राज्य छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला सहित चाईबासा जिला के कई थाना क्षेत्रों में काफी दिनों से सक्रिय रहा है.
इसे भी पढे़ं: झारखंड : गुमला में AK-56 के साथ एक नक्सली गिरफ्तार, तीन फरार
पुलिस टीम ने गिरदा ओपी क्षेत्र में छापेमारी कर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. एसपी डाॅ शम्स तब्रेज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का साहू दस्ता के कुछ सक्रिय सदस्य हथियार के साथ गिरदा ओपी के घने जंगलों में भ्रमण कर रहा है और संगठन में नए लड़कों की भर्ती कर संगठन के विस्तार कर घटना को अंजाम देने के लिए रायकेरा पतराटोली में एकत्रित हुआ है, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस निरीक्षक बानो के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसमें गिरदा ओपी प्रभारी सहित सैट और जिला बल पुलिस को शामिल किया गया.
रायकेरा पतराटोली की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने की छापेमारी
एसपी ने बताया कि टीम ने रायकेरा पतराटोली की घेराबंदी कर छापेमारी की, पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहे पीएलएफआई संगठन के साहू दस्ता के दो सक्रिय सदस्य रिंकू साहू उर्फ बाबू और विनोद पाइक उर्फ पंडित को खदेडकर पकड़ा गया, दोनों के पास से अवैध देसी लोडेड पिस्तौल, दो जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल सहित नक्सली पंपलेट और अन्य संदिग्ध आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. वहीं पुलिस दोनों की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मान रही है.