सिमडेगा: 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस है. इस मौके पर पुलिस लाइन में शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया. विभिन्न ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद किया गया और श्रद्धांजलि दी गई.
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तबरेज ने सिमडेगा के शहीद पुअनि विद्यापति सिंह, शहीद आरक्षी सुनील कुमार शाही, शहीद आरक्षी तुराम बिरूली की वीरगाथा सुनाई और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इसे भी पढ़ें-पुलिस स्मृति दिवस : पीएम मोदी और शाह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई सलामी
डाॅ. शम्स तबरेज ने कहा कि हमें अपने शहीदों पर नाज है. इनके बलिदान को पुलिस डिपार्टमेंट कभी नहीं भूल सकता है. पुलिसकर्मियों के लिए उनकी ड्यूटी ही महत्वपूर्ण है, ताकि समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे. इधर पुलिस के जवानों ने शहीद पुलिसकर्मियों को सलामी दी गई.