ETV Bharat / state

अवैध उत्खनन में लगे तीन डंफर और दो ट्रैक्टर जब्त, नियमावली के तहत होगी कार्रवाई - खनन पदाधिकारी कृष्णा किस्कू और सेलटैक्स पदाधिकारी प्रशान्त मिंज

सिमडेगा में खनन पदाधिकारी कृष्णा किस्कू और सेलटैक्स पदाधिकारी प्रशांत मिंज ने संयुक्त रूप से जिला में अवैध उत्खनन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 3 डंफर और 2 ट्रैक्टर जब्त किया गया.

Three dumpers and two tractors seized in simdega
सिमडेगा में अवैध उत्खनन
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 2:28 PM IST

सिमडेगा: जिला खनन पदाधिकारी कृष्णा किस्कू और सेलटैक्स पदाधिकारी प्रशांत मिंज की ओर से संयुक्त रूप से जिला में अवैध उत्खनन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें दो ट्रैक्टर सहित तीन डंफर को जब्त कर थाना को सुपूर्द किया गया. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने की दिशा में निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अवैध ढुलाई करते हुए पकड़े जाने पर खनन नियमावली के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कोडरमा: एसपी और डीसी का फेसबुक एकाउंट हैक, मैसेंजर के जरिए मांगे जा रहे पैसे

जब्त वाहन में डंफर संख्या OR14R 1495, 0R14Q 7949, OR14M 8949 शामिल है. वहीं मधुबन क्षेत्र से ट्रैक्टर संख्या JH20D 1317 और JH20B 3245 को जब्त किया गया है.

सिमडेगा: जिला खनन पदाधिकारी कृष्णा किस्कू और सेलटैक्स पदाधिकारी प्रशांत मिंज की ओर से संयुक्त रूप से जिला में अवैध उत्खनन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें दो ट्रैक्टर सहित तीन डंफर को जब्त कर थाना को सुपूर्द किया गया. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने की दिशा में निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अवैध ढुलाई करते हुए पकड़े जाने पर खनन नियमावली के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कोडरमा: एसपी और डीसी का फेसबुक एकाउंट हैक, मैसेंजर के जरिए मांगे जा रहे पैसे

जब्त वाहन में डंफर संख्या OR14R 1495, 0R14Q 7949, OR14M 8949 शामिल है. वहीं मधुबन क्षेत्र से ट्रैक्टर संख्या JH20D 1317 और JH20B 3245 को जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.