सिमडेगा: जिले में एक बार फिर 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस प्रकार सिमडेगा में अब कुल मरीजों की संख्या 111 हो गई है, जिसमें 79 सक्रिय केस हैं. वहीं 32 लोगों को अब तक अस्पताल से छुट्टी देते हुए होम क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है.
और पढ़ें- दुमका उपचुनाव को लेकर JMM ने चुनाव आयोग को दिए सुझाव, कहा- 5 जुलाई से पहले हो चुनाव
सिमडेगा सिविल सर्जन डॉ. पीके सिन्हा ने कहा कि उन्हें भी 13 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली है. मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. जानकारी हो कि अकेले जून महीने में सिमडेगा में 96 केस सामने आ चुके हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 100 का भी पार कर गया है. मरीजों को अस्पताल में रखने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को वैकल्पिक भवन की तलाश करनी पड़ी है. इसके लिए उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया है.