सिमडेगा: इन दिनों जिले में अफवाह की आग जोरों से फैल रही है. इसी के तहत कुरडेग थाना परिसर में कोरोना संक्रमण फैलाने संबंधी अफवाह को लेकर सभा आयोजित की गयी. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. बैठक डीएसपी, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, थाना प्रभारी मोहन बैठा की मौजूदगी में आयोजित की गयी. जिसमें अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गयी.
डीएसपी ने बेवजह बाहर न निकलने की अपील की. अफवाह न फैलाने, भीड़-भाड़ न करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही. वहीं अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कारवाई करने की बात कही, साथ ही कानूनी निर्देशों का पालन और मास्क का उपयोग करने को कहा गया है.