ETV Bharat / state

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ बच्चों का अनोखा प्रदर्शन, खुद को कमरे में बंद कर उपायुक्त को बुलाया स्कूल

सिमडेगा में जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा के बच्चों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया है. बच्चे खुद को एक कमरे में बंद कर स्कूल उपायुक्त को बुलाने की मांग कर रहे थे. बच्चों की मांग पर उपायुक्त ने बच्चों से बात की है.

school children locked in room
कमरे में बंद स्कूली बच्चे
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 2:08 PM IST

सिमडेगा: जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा के बच्चे अपनी मांग को मनवाने के लिए अनोख विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कक्षा 9 से 12 के बच्चों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ खुद को एक कमरे में बंद कर लिया है. बच्चे खराब भोजन और स्कूल की अन्य समस्याओं को लेकर विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- सिमडेगा सिविल सर्जन ने कहा- सदर अस्पताल के आस पास सरकारी डॉक्टर नहीं कर सकते निजी प्रैक्टिस

जिला उपायुक्त को बुलाने की मांग

खराब भोजन और स्कूल की अन्य समस्याओं को लेकर खुद को एक कमरे में बंद कर चुके बच्चे किसी को भी उसमें दाखिल नहीं होने दे रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी कोलेबिरा तथा थाना प्रभारी ने भी मौके पर पहुंच कर बच्चों से बात करना चाहा लेकिन ये जिला उपायुक्त को बुलाने की मांग पर अड़े हैं. बच्चों की मांग को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपायुक्त सुशांत गौरव से फोन पर बच्चों से बात कराने की कोशिश की परंतु यह बच्चे फोन पर बात करने को राजी नहीं हुए. जिसके बाद उपायुक्त बच्चों से बात करने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंच चुके हैं.

शिकायत पर नहीं हुई थी कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार विरोध प्रदर्शन से पहले स्कूली छात्रों ने उपायुक्त सिमडेगा को ईमेल कर प्रबंधन के विरुद्ध शिकायत की थी. जिस पर कोई कार्रवााई नहीं हुआ. उसके बाद बच्चों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. बच्चों के आरोप पर स्कूल प्रबंधन ने कुछ भी कहने से बच रहा है.

सिमडेगा: जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा के बच्चे अपनी मांग को मनवाने के लिए अनोख विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कक्षा 9 से 12 के बच्चों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ खुद को एक कमरे में बंद कर लिया है. बच्चे खराब भोजन और स्कूल की अन्य समस्याओं को लेकर विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- सिमडेगा सिविल सर्जन ने कहा- सदर अस्पताल के आस पास सरकारी डॉक्टर नहीं कर सकते निजी प्रैक्टिस

जिला उपायुक्त को बुलाने की मांग

खराब भोजन और स्कूल की अन्य समस्याओं को लेकर खुद को एक कमरे में बंद कर चुके बच्चे किसी को भी उसमें दाखिल नहीं होने दे रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी कोलेबिरा तथा थाना प्रभारी ने भी मौके पर पहुंच कर बच्चों से बात करना चाहा लेकिन ये जिला उपायुक्त को बुलाने की मांग पर अड़े हैं. बच्चों की मांग को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपायुक्त सुशांत गौरव से फोन पर बच्चों से बात कराने की कोशिश की परंतु यह बच्चे फोन पर बात करने को राजी नहीं हुए. जिसके बाद उपायुक्त बच्चों से बात करने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंच चुके हैं.

शिकायत पर नहीं हुई थी कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार विरोध प्रदर्शन से पहले स्कूली छात्रों ने उपायुक्त सिमडेगा को ईमेल कर प्रबंधन के विरुद्ध शिकायत की थी. जिस पर कोई कार्रवााई नहीं हुआ. उसके बाद बच्चों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. बच्चों के आरोप पर स्कूल प्रबंधन ने कुछ भी कहने से बच रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.