सिमडेगा: जैक के द्वारा बुधवार को जारी मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया. सिमडेगा में ड्राइवर की बेटी फिजा आइमन जिला टॉपर बनकर मान बढ़ाया है. वह मैट्रिक परीक्षा में कुल 460 अंक यानी 92 प्रतिशत मार्क्स हासिल की है.
बता दें कि फिजा के पिता अकील अहमद डीसी के शोफर रह चुके हैं. फिजा की मां हाउसवाइफ हैं. फिजा ने बताया कि वह ब्रिलिएंट्स हाई स्कूल से पढ़ाई की है. वहीं, मैट्रिक की परीक्षा हाई स्कूल जोकबहार से दी थी. उसने बताया कि वह नियमित रूप से पढ़ाई की. शिक्षक एवं अभिभावक सदा उसे प्रेरित करते रहे हैं. इधर, जिले की रिजल्ट की बात करें तो इस बार पूरे जिले का परीक्षा परिणाम 77.89 प्रतिशत रहा है. वहीं, जिला टॉप टेन में कुल 12 विद्यार्थियों ने जगह बनाने में कामयाबी हासिल करते हुए परचम लहराया है. इनमें हाई स्कूल जोकबहार, संत वियन्नी लचरागढ़, यूसी सामटोली, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिमडेगा, आरसी स्कूल बांकी, एसएस हाई स्कूल बानो, संत पॉल जामपानी, संत मेरीज स्कूल सामटोली, प्रस्तावित विवेकानंद स्कूल लचरागढ़ के विद्यार्थी शामिल हैं.
सिमडेगा मैट्रिक टॉप टेन की सूची
- फिजा आयमान- बिरिलिएंट हाई स्कूल सिमडेगा- टोटल मार्क्स- 460-92%
- सत्यम कुमार- संत बियननी हाई स्कूल लचरागढ़- टोटल मार्क्स- 454-90%
- अंशु अनामिका कुल्लू- यूसी सामटोली- टोटल मार्क्स- 450-90%
- सुप्रिया सोनी- सरस्वती शिशु मंदिर सलडेगा- टोटल मार्क्स- 449-89.80%
- सुरैया प्रवीण- हाई स्कूल जोकबहार- टोटल मार्क्स- 445-89%
- लबली कुमारी- यूसी सामटोली- टोटल मार्क्स- 88.40%
- नितेश डांग- संत पॉल हाई स्कूल जामपानी- टोटल मार्क्स- 441-88.20%
- आशुतोष पंडा- हाई स्कूल बानो- टोटल मार्क्स- 439-87.80%
- अंजलुस धान- सेंट मैरिज सामटोली- टोटल मार्क्स- 439-87.80%
- मीनू कुमारी- विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर, लचरागढ़ -टोटल मार्क्स- 438-87.60%