सिमडेगा: जिला के जलडेगा प्रखंड अंतर्गत ओडगा थाना क्षेत्र के सेवन डे इंग्लिश मीडियम स्कूल टोनिया में पढ़ने वाला छात्र निखिल डांग उम्र-12 वर्ष का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. मिली जानकारी के अनुसार निखिल कक्षा 5 का छात्र था, जिसने बीती रात मंगलवार को स्कूल परिसर स्थित हॉस्टल के पीछे एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
वहीं, बच्चों ने पेड़ से लटकते शव को देखकर इसकी सूचना तत्काल स्कूल प्रशासन को दी. इधर घटना की सूचना पर ओडगा ओपी प्रभारी ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
ये भी देखें-सीएम हेमंत सोरेन से मिले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव, टीबी उन्मूलन पर हुई चर्चा
प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, हालांकि आत्महत्या है या हत्या, इसकी गहनता से जांच करने की बात कही. पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य और हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों से पूछताछ की, जल्द ही इस मामले का उद्भेदन करने की बात कही गई.