ETV Bharat / state

राम जन्मभूमि पूजन पर सिमडेगा में दीपोत्सव, जिला विश्व हिंदू परिषद ने की तैयारी - राम जन्मभूमि पूजन पर सिमडेगा में दीपोत्सव

रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को भूमिपूजन करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर देश के साथ-साथ विदेश में भी उल्लास का माहौल है. देश और प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को दीपावली जैसा माहौल रहेगा. सिमडेगा में भी इसे लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. इस अवसर पर जिले के सभी मंदिर, मठ और आश्रम में अहले सुबह से ही रामायण पाठ, भजन कीर्तन सहित हवन-पूजन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.

Special preparation for vishwa hindu parishad in Simdega regarding Ram Janma Bhoomi Pujan
Special preparation for vishwa hindu parishad in Simdega regarding Ram Janma Bhoomi Pujan
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 12:29 PM IST

सिमडेगा: विश्व हिंदू परिषद की सिमडेगा जिला इकाई की बैठक मंगलवार को देवराहा बाबा आश्रम में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से 5 अगस्त को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ख्याल रखा गया.

Special preparation for vishwa hindu parishad in Simdega regarding Ram Janma Bhoomi Pujan
विश्व हिंदू परिषद, सिमडेगा

रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर देश के साथ-साथ विदेश में भी उल्लास का माहौल है. देश और प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को दीपावली जैसा माहौल रहेगा. सिमडेगा में भी इसे लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. इस अवसर पर जिले के सभी मंदिर, मठ और आश्रम में अहले सुबह से ही रामायण पाठ, भजन कीर्तन सहित हवन-पूजन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही संध्या बेला में सभी देवालय, मंदिर और प्रतिष्ठानों को दीपक से सजाने का निर्णय लिया गया है. 5 अगस्त की संध्या राम जन्मभूमि में भव्य मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद संध्या को दीपोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान वीएचपी के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा कि करीब 500 वर्षों की बलिदान और कठिन संघर्ष का फल 21वीं सदी के लोगों को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत के पत्रकार की आवाज को दबाने की कोशिश : कलकत्ता हाईकोर्ट

अयोध्या में श्रीराम के भव्य और विश्व विख्यात मंदिर का निर्माण हो जान होने जा रहा है. जिसके लिए वीएचपी जिलाध्यक्ष ने सभी को बधाई दी है. साथ ही कहा कि यह मंदिर पूरे विश्व में सामाजिक समरसता और देश के राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनेगा, जो भारतीय संस्कृति और परंपरा को परिभाषित करेगा. विश्व हिंदू परिषद ने जिला वासियों से 5 अगस्त की संध्या दीपोत्सव मनाने की अपील की है. साथ ही कहा कि जिस किसी को दीपोत्सव के लिए दीपक की आवश्यकता हो, वह वीएचपी के जिला कार्यालय महाराजा कंपलेक्स और महावीर मंदिर सिमडेगा से प्राप्त कर सकते हैं. पूरे जिले में 5 अगस्त को लेकर निर्धारित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. साथ ही धार्मिक आयोजन को लेकर जन जागरूकता हेतु प्रयास करने की अपील की गई है. जिसे लेकर प्रखंड तथा पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

सिमडेगा: विश्व हिंदू परिषद की सिमडेगा जिला इकाई की बैठक मंगलवार को देवराहा बाबा आश्रम में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से 5 अगस्त को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ख्याल रखा गया.

Special preparation for vishwa hindu parishad in Simdega regarding Ram Janma Bhoomi Pujan
विश्व हिंदू परिषद, सिमडेगा

रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर देश के साथ-साथ विदेश में भी उल्लास का माहौल है. देश और प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को दीपावली जैसा माहौल रहेगा. सिमडेगा में भी इसे लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. इस अवसर पर जिले के सभी मंदिर, मठ और आश्रम में अहले सुबह से ही रामायण पाठ, भजन कीर्तन सहित हवन-पूजन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही संध्या बेला में सभी देवालय, मंदिर और प्रतिष्ठानों को दीपक से सजाने का निर्णय लिया गया है. 5 अगस्त की संध्या राम जन्मभूमि में भव्य मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद संध्या को दीपोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान वीएचपी के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा कि करीब 500 वर्षों की बलिदान और कठिन संघर्ष का फल 21वीं सदी के लोगों को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत के पत्रकार की आवाज को दबाने की कोशिश : कलकत्ता हाईकोर्ट

अयोध्या में श्रीराम के भव्य और विश्व विख्यात मंदिर का निर्माण हो जान होने जा रहा है. जिसके लिए वीएचपी जिलाध्यक्ष ने सभी को बधाई दी है. साथ ही कहा कि यह मंदिर पूरे विश्व में सामाजिक समरसता और देश के राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनेगा, जो भारतीय संस्कृति और परंपरा को परिभाषित करेगा. विश्व हिंदू परिषद ने जिला वासियों से 5 अगस्त की संध्या दीपोत्सव मनाने की अपील की है. साथ ही कहा कि जिस किसी को दीपोत्सव के लिए दीपक की आवश्यकता हो, वह वीएचपी के जिला कार्यालय महाराजा कंपलेक्स और महावीर मंदिर सिमडेगा से प्राप्त कर सकते हैं. पूरे जिले में 5 अगस्त को लेकर निर्धारित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. साथ ही धार्मिक आयोजन को लेकर जन जागरूकता हेतु प्रयास करने की अपील की गई है. जिसे लेकर प्रखंड तथा पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.