ETV Bharat / state

सिमडेगा में समाजसेवी संस्था करा रही सेनेटाइजेशन का काम, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 6:49 PM IST

सिमडेगा जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, कुछ संस्थाएं भी इन समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. नगर अपना संस्था के सदस्यों द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न टोला में जाकर सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज किया गया.

 social service organization is doing sanitation work in Koderma
कोडरमा में समाजसेवी संस्था करा रही सेनेटाइजेशन का काम

सिमडेगा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीज के पाए जाने की सूचना लगभग प्रतिदिन प्राप्त हो रही है. वहीं, मरीजों के ठीक होने के भी समाचार प्राप्त हो रहे हैं. सरकार जहां लोगों को जागरूक करने का हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, कुछ समाजसेवी संस्थाएं भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न टोलों में संस्था के सदस्यों द्वारा सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया. सदस्यों ने सार्वजनिक स्थलों पर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड सॉल्यूशन का छिड़काव किया. इसके पश्चात लोगों के साथ बैठक आयोजित कर कोरोना से बचाव और हाथ की सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड में नहीं खुलेंगे निजी स्कूल, ऑनलाइन पठन-पाठन को करना होगा दुरुस्त

साथ ही बारिश को देखते हुए वज्रपात से भी बचने के उपाय बताए गए. संस्था के अध्यक्ष चंदन डे ने लोगों को घर के अंदर मुर्गी, चूजे आदि का प्रवेश वर्जित करने की बात कही. साथ ही जिले में सर्पदंश की घटनाओं को देखते हुए बारिश के मौसम में जमीन में नहीं सोने की बात कही. घर में सर्पदंश की घटना होने पर झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं आने की अपील करते हुए मरीज को अविलंब सदर अस्पताल ले जाने पर जोर दिया. वहीं, समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करने और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने सहित अन्य बिंदु पर लोगों को जागरूक किया. साथ ही बैठक कर कोरोना, वज्रपात, सर्पदंश जैसी मुश्किलों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया.

सिमडेगा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीज के पाए जाने की सूचना लगभग प्रतिदिन प्राप्त हो रही है. वहीं, मरीजों के ठीक होने के भी समाचार प्राप्त हो रहे हैं. सरकार जहां लोगों को जागरूक करने का हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, कुछ समाजसेवी संस्थाएं भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न टोलों में संस्था के सदस्यों द्वारा सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया. सदस्यों ने सार्वजनिक स्थलों पर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड सॉल्यूशन का छिड़काव किया. इसके पश्चात लोगों के साथ बैठक आयोजित कर कोरोना से बचाव और हाथ की सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड में नहीं खुलेंगे निजी स्कूल, ऑनलाइन पठन-पाठन को करना होगा दुरुस्त

साथ ही बारिश को देखते हुए वज्रपात से भी बचने के उपाय बताए गए. संस्था के अध्यक्ष चंदन डे ने लोगों को घर के अंदर मुर्गी, चूजे आदि का प्रवेश वर्जित करने की बात कही. साथ ही जिले में सर्पदंश की घटनाओं को देखते हुए बारिश के मौसम में जमीन में नहीं सोने की बात कही. घर में सर्पदंश की घटना होने पर झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं आने की अपील करते हुए मरीज को अविलंब सदर अस्पताल ले जाने पर जोर दिया. वहीं, समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करने और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने सहित अन्य बिंदु पर लोगों को जागरूक किया. साथ ही बैठक कर कोरोना, वज्रपात, सर्पदंश जैसी मुश्किलों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया.

Last Updated : Jul 10, 2020, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.