सिमडेगा: जिले की पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 50 किलो गांजे के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस को ये कामयाबी वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मिली है.
ये भी पढ़ें- सिमडेगा में दो नक्सली गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद
25 लाख का गांजा जब्त
दरअसल पुलिस को ये सूचना मिली थी स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में गांजा तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाते हुए गिरदा ओपी प्रभारी के नेतृत्व में हुरदा बाजार के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. उसी समय एक स्विफ्ट डिजायर कार मौके पर पहुंची जिसे रूकने का इशारा किया गया. पुलिस को देखते ही कार चालक और उसमें सवार 5 अपराधी कार रोककर भागने लगे. सभी को पुलिस की सतर्कता से गिरफ्तार कर लिया गया है. तलाशी के दौरान कार की डिक्की से 25 लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया है.
6 अपराधी गिरफ्तार
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम सुधाकर नायक, क्लेमेंट नायक, दीपक बेहरा, पंकज नायक, अजय नायक, प्रदीप दास बताए गए हैं. ये सभी स्विफ्ट डिजायर कार में गांजा लोड कर ओडिशा के गजपति जिले के अखूबेड़ा गांव से राउरकेला होते हुए कोडरमा के रास्ते गांजा नेपाल ले जा रहे थे. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जिले से नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगाताकर कोशिश कर रही है.