ETV Bharat / state

पाइप काट कर तेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, छह चोर गिरफ्तार - simdega police

सिमडेगा में पुलिस ने 6 अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान को भी जब्त किया है.

six-interstate-thieves-arrested-in-simdega
छह चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 12:06 PM IST

सिमडेगा: चोर कितना भी शातिर क्यों न हो एक दिन पकड़ा ही जाता है. सिमडेगा पुलिस को एक बडी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने भारत सरकार के गेल इंडिया की पाइपलाइन काट कर तेल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.

सिमडेगा पुलिस ने छह तेल चोरों को धर दबोचा है. सिमडेगा पुलिस ने 6 पेशेवर चोरों को टैंकर, जेनरेटर, पाइप, ड्रीलिंग टूल, कटर टूल और दो दर्जन यांत्रिक उपकरणों के साथ धर-दबोचा है. पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तब्रेज ने बताया कि भारत सरकार की पेट्रोलियम संस्था, गेल द्वारा पारादीप से खूंटी तक बिछाये गए तेल पाइपलाइन, जो सिमडेगा जिला के बांसजोर, जलडेगा, कोलेबिरा, बानो और महाबुआंग के क्षेत्रों से होकर गुजरती है. वहां कुछ दिनों से तेल चोर गिरोह द्वारा मिट्टी में काफी नीचे दबे तेल पाइपलाइन में ड्रिल कर तेल की चोरी का प्रयास करने की सूचना आ रही थी.

एक माह पूर्व सिमडेगा के जलडेगा और कोलेबिरा थाना क्षेत्र में इस गिरोह की सक्रियता बढ़ी. 7 सितंबर और 13 सितबंर को तेल चोरी का प्रयास किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा सत्यता की जांच के बाद से ही लगातार कांड के उद्भेदन और अज्ञात अपराधकर्मियों की शिनाख्त करने के बाद संभावित जगहों पर लगातर छापेमारी की जा रही थी.

पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान लचरागढ़ चौक पर एक टैंकर के पास संदिग्ध अवस्था में एक साथ खड़े कुछ व्यक्ति धर-दबोचा. जिनसे पूछताछ करने पर पुलिस को शक हुआ. कड़ाई से पूछने पर सभी ने बताया कि वे सभी पाइपलाइन तेल चोर हैं और चोरी करने की योजना बना रहे थे. पूर्व में भी जलडेगा क्षेत्र के कारीमाटी में चोरी का प्रयास किया था, लेकिन चोरी में असफल रहे. फिर कोलेबिरा क्षेत्र के कोम्बाकेरा में उन सभी के द्वारा तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.

पुलिस कप्तान ने बताया कि इस अंतरराज्यीय तेल चोर गिरोह में तीन पश्चिम बंगाल, दो ओडिशा और एक सिमडेगा का निवासी है. पकड़ाये चोरों का अपराधिक इतिहास पश्चित बंगाल और ओडिशा राज्यों से खंगाला जा रहा है. कोलेबिरा थाना प्रभारी और जलडेगा थाना प्रभारी और उनकी पुलिस टीम को इस सफलता के लिए नगद राशि से पुरस्कृत किया गया.

सिमडेगा: चोर कितना भी शातिर क्यों न हो एक दिन पकड़ा ही जाता है. सिमडेगा पुलिस को एक बडी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने भारत सरकार के गेल इंडिया की पाइपलाइन काट कर तेल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.

सिमडेगा पुलिस ने छह तेल चोरों को धर दबोचा है. सिमडेगा पुलिस ने 6 पेशेवर चोरों को टैंकर, जेनरेटर, पाइप, ड्रीलिंग टूल, कटर टूल और दो दर्जन यांत्रिक उपकरणों के साथ धर-दबोचा है. पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तब्रेज ने बताया कि भारत सरकार की पेट्रोलियम संस्था, गेल द्वारा पारादीप से खूंटी तक बिछाये गए तेल पाइपलाइन, जो सिमडेगा जिला के बांसजोर, जलडेगा, कोलेबिरा, बानो और महाबुआंग के क्षेत्रों से होकर गुजरती है. वहां कुछ दिनों से तेल चोर गिरोह द्वारा मिट्टी में काफी नीचे दबे तेल पाइपलाइन में ड्रिल कर तेल की चोरी का प्रयास करने की सूचना आ रही थी.

एक माह पूर्व सिमडेगा के जलडेगा और कोलेबिरा थाना क्षेत्र में इस गिरोह की सक्रियता बढ़ी. 7 सितंबर और 13 सितबंर को तेल चोरी का प्रयास किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा सत्यता की जांच के बाद से ही लगातार कांड के उद्भेदन और अज्ञात अपराधकर्मियों की शिनाख्त करने के बाद संभावित जगहों पर लगातर छापेमारी की जा रही थी.

पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान लचरागढ़ चौक पर एक टैंकर के पास संदिग्ध अवस्था में एक साथ खड़े कुछ व्यक्ति धर-दबोचा. जिनसे पूछताछ करने पर पुलिस को शक हुआ. कड़ाई से पूछने पर सभी ने बताया कि वे सभी पाइपलाइन तेल चोर हैं और चोरी करने की योजना बना रहे थे. पूर्व में भी जलडेगा क्षेत्र के कारीमाटी में चोरी का प्रयास किया था, लेकिन चोरी में असफल रहे. फिर कोलेबिरा क्षेत्र के कोम्बाकेरा में उन सभी के द्वारा तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.

पुलिस कप्तान ने बताया कि इस अंतरराज्यीय तेल चोर गिरोह में तीन पश्चिम बंगाल, दो ओडिशा और एक सिमडेगा का निवासी है. पकड़ाये चोरों का अपराधिक इतिहास पश्चित बंगाल और ओडिशा राज्यों से खंगाला जा रहा है. कोलेबिरा थाना प्रभारी और जलडेगा थाना प्रभारी और उनकी पुलिस टीम को इस सफलता के लिए नगद राशि से पुरस्कृत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.