ETV Bharat / state

विखाशापत्नम से दो भाई साइकिल से पहुंचे सिमडेगा, गढ़वा के लिए हुए रवाना

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 12:06 PM IST

सिमडेगा जिले में विखाशापत्नम से दो भाई लॉकडाउन के बीच पिता के श्राद्धकर्म आदि कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए साइकिल से पहुंचे.

two brothers reached simdega
विखाशापत्नम से दो भाई पहुंचे सिमडेगा

सिमडेगा: जिले में लॉकडाउन को लेकर आमलोगों को जहां कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो परिजन की मृत्यु पर अपनों को अंतिम बार देख भी नहीं पा रहे. इसी क्रम में भारत के दक्षिणीवर्ती राज्य के विशाखापत्नम से दो भाई रविवार को सिमडेगा पहुंचे.

देखे्‌ पूरी खबर

ये भी पढ़ें- गढ़वा में 2 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कार्रवाई में जुटा प्रशासन

दोनों भाई बलराम कुमार और मारूतीनंदन राम गढ़वा भवनाथपुर के रायकेरा गांव के रहने वाले हैं. इन्होंने बताया कि वे लोग विभिन्न गाड़ियों में सवार होकर किसी प्रकार ओडिशा के कुतरा पहुंचे थे. जहां उन्होंने दो साइकिल खरीदी और उसे चलाकर ओडिशा और झारखंड राज्य की सीमा पार करते हुए सिमडेगा पहुंचे. इन युवकों ने बताया कि बीते 22 अप्रैल को उनके पिता की मृत्यु हो गयी है. लॉकडाउन के कारण वे अपने पिता को अंतिम बार देख भी नहीं पाए हैं. अब वे किसी प्रकार अपने घर पहुंचना चाहते हैं जिससे पिता के श्राद्धकर्म में हिस्सा ले सके.

सिमडेगा: जिले में लॉकडाउन को लेकर आमलोगों को जहां कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो परिजन की मृत्यु पर अपनों को अंतिम बार देख भी नहीं पा रहे. इसी क्रम में भारत के दक्षिणीवर्ती राज्य के विशाखापत्नम से दो भाई रविवार को सिमडेगा पहुंचे.

देखे्‌ पूरी खबर

ये भी पढ़ें- गढ़वा में 2 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कार्रवाई में जुटा प्रशासन

दोनों भाई बलराम कुमार और मारूतीनंदन राम गढ़वा भवनाथपुर के रायकेरा गांव के रहने वाले हैं. इन्होंने बताया कि वे लोग विभिन्न गाड़ियों में सवार होकर किसी प्रकार ओडिशा के कुतरा पहुंचे थे. जहां उन्होंने दो साइकिल खरीदी और उसे चलाकर ओडिशा और झारखंड राज्य की सीमा पार करते हुए सिमडेगा पहुंचे. इन युवकों ने बताया कि बीते 22 अप्रैल को उनके पिता की मृत्यु हो गयी है. लॉकडाउन के कारण वे अपने पिता को अंतिम बार देख भी नहीं पाए हैं. अब वे किसी प्रकार अपने घर पहुंचना चाहते हैं जिससे पिता के श्राद्धकर्म में हिस्सा ले सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.