सिमडेगा: एसपी सौरभ ने कोलेबिरा थाना प्रभारी प्रभात कुमार को कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. साथ ही बानो थाना प्रभारी फिलिप मिंज को लाइन हाजिर कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लाचलगढ़ में एक महीने के अंदर तीन शव बरामद होने के बावजूद अनुसंधान में लापरवाही सहित अन्य मामलों में भी कार्य के प्रति उदासीनता को लेकर एसपी ने कार्रवाई करते हुए कोलेबिरा थाना प्रभारी प्रभात कुमार को निलंबित कर दिया है. एसपी सौरभ ने कहा कि कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बेहतर पुलिसिंग के लिए कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादलाः साथ ही एसपी ने बेहतर पुलिसिंग के लिए कई पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है. जिसमें ठेठईटांगर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश को कोलेबिरा का थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं पाकरटांड़ थाना प्रभारी रंजीत महतो का तबादला कर बानो थाना का प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा जिला कंट्रोल रूम प्रभारी मनीष कुमार राय को ठेठईटांगर थाना प्रभारी बनाया गया है. साथ ही पाकरटांड़ थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर अजीत प्रकाश को पाकरटांड़ थाना का प्रभारी बनाया गया है.
युवा पुलिस अफसरों को सौंपी गई सुरक्षा-व्यवस्था की कमानः जिले की सुरक्षा-व्यवस्था की कमान युवा पुलिस अफसरों को सौंपी गई है. एसपी सौरभ ने कई थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है. एसपी द्वारा इस कदम की कई लोग सराहना भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि तो एसपी का यह कदम युवा वर्ग के लिए काफी प्रेरणादायक साबित होगा. एसपी ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.