सिमडेगा: रांची में आयोजित रैली में भाग लेने के लिए सिमडेगा से सहियाओं का दल रवाना हुआ है. जिले में कार्यरत सैकड़ों की संख्या में आज सुबह बसों और चार पहिया वाहनों के माध्यम से रांची के लिए ये दल रवाना हुआ. रांची राजभवन के समीप वे धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी (Sahiya Protest Near Ranchi Raj Bhavan).
यह भी पढ़ें: सिमडेगा: दो साल बाद ऐतिहासिक रामरेखा धाम मेला का आयोजन, हो रही भव्य तैयारी
क्या है पूरा मामला: सरकार के विरोध में इस प्रदर्शन के माध्यम से वे अपनी मांगों को रखेंगी. सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने में सहिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. मेहनत की तुलना में महज प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इनका कहना है कि सरकार राज्य की सभी जिलों में कार्यरत सहियाओं को नियमित रूप से मानदेय दे. ताकि वे लोग भी अपने परिवार और बच्चों का भरण पोषण सही से कर सके. कार्य के अनुरूप उन्हें मानदेय नहीं मिलता है. जबकि उनका कार्य कितना जटिल होता है. इसलिए वे धरना के माध्यम से सरकार को अवगत करायेंगी.