ETV Bharat / state

प्रोत्साहन राशि से अब नहीं चलेगा काम, वेतनमान तय करे सरकार: सहिया संघ अध्यक्ष - SIMDEGA NEWS

रांची में आयोजित रैली में भाग लेने के लिए सहियाओं का दल सैकड़ों की संख्या में रवाना हो रहा है(Simdega Sahiya Protest in Ranchi). सहिया संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में वो अपनी मांगो को पूरा करवाने के लिए धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने के लिए भी तैयार है. सिमडेगा सहिया रांची राजभवन के समीप धरना प्रदर्शन करेंगी.

Simdega Sahiya Protest in Ranchi
Simdega Sahiya Protest in Ranchi
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 2:06 PM IST

सिमडेगा: रांची में आयोजित रैली में भाग लेने के लिए सिमडेगा से सहियाओं का दल रवाना हुआ है. जिले में कार्यरत सैकड़ों की संख्या में आज सुबह बसों और चार पहिया वाहनों के माध्यम से रांची के लिए ये दल रवाना हुआ. रांची राजभवन के समीप वे धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी (Sahiya Protest Near Ranchi Raj Bhavan).

यह भी पढ़ें: सिमडेगा: दो साल बाद ऐतिहासिक रामरेखा धाम मेला का आयोजन, हो रही भव्य तैयारी

क्या है पूरा मामला: सरकार के विरोध में इस प्रदर्शन के माध्यम से वे अपनी मांगों को रखेंगी. सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने में सहिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. मेहनत की तुलना में महज प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इनका कहना है कि सरकार राज्य की सभी जिलों में कार्यरत सहियाओं को नियमित रूप से मानदेय दे. ताकि वे लोग भी अपने परिवार और बच्चों का भरण पोषण सही से कर सके. कार्य के अनुरूप उन्हें मानदेय नहीं मिलता है. जबकि उनका कार्य कितना जटिल होता है. इसलिए वे धरना के माध्यम से सरकार को अवगत करायेंगी.

देखें वीडियो
सिमडेगा जिला सहिया संघ की अध्यक्ष ने बताया कि तीन बसों और चार पहिया वाहनों की तीन गाड़ियों से सैकड़ों की संख्या में सहिया महिलाएं रांची के लिए रवाना हुई है. इसके पश्चात अन्य वाहनों से भी रैली में भाग लेने के लिए लोग रांची जा रहे है. यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वे लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होंगी.

सिमडेगा: रांची में आयोजित रैली में भाग लेने के लिए सिमडेगा से सहियाओं का दल रवाना हुआ है. जिले में कार्यरत सैकड़ों की संख्या में आज सुबह बसों और चार पहिया वाहनों के माध्यम से रांची के लिए ये दल रवाना हुआ. रांची राजभवन के समीप वे धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी (Sahiya Protest Near Ranchi Raj Bhavan).

यह भी पढ़ें: सिमडेगा: दो साल बाद ऐतिहासिक रामरेखा धाम मेला का आयोजन, हो रही भव्य तैयारी

क्या है पूरा मामला: सरकार के विरोध में इस प्रदर्शन के माध्यम से वे अपनी मांगों को रखेंगी. सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने में सहिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. मेहनत की तुलना में महज प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इनका कहना है कि सरकार राज्य की सभी जिलों में कार्यरत सहियाओं को नियमित रूप से मानदेय दे. ताकि वे लोग भी अपने परिवार और बच्चों का भरण पोषण सही से कर सके. कार्य के अनुरूप उन्हें मानदेय नहीं मिलता है. जबकि उनका कार्य कितना जटिल होता है. इसलिए वे धरना के माध्यम से सरकार को अवगत करायेंगी.

देखें वीडियो
सिमडेगा जिला सहिया संघ की अध्यक्ष ने बताया कि तीन बसों और चार पहिया वाहनों की तीन गाड़ियों से सैकड़ों की संख्या में सहिया महिलाएं रांची के लिए रवाना हुई है. इसके पश्चात अन्य वाहनों से भी रैली में भाग लेने के लिए लोग रांची जा रहे है. यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वे लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होंगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.