सिमडेगा: उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. आगामी त्योहार दीपावली, काली पूजा, लक्ष्मी पूजा तथा छठ को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुख्य रूप से त्योहारों के दौरान जिले की विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था बेहतर करने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही आमलोगों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े, इस बात पर भी विचार-विमर्श किया गया.
ये भी पढ़ें: Bokaro News: बोकारो में रामनवमी और रमजान को लेकर तैयारी, जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक
त्योहार को लेकर दिए गए ये दिशा-निर्देश: दीपावली को लेकर कहा गया कि जिले से एनएच 143 सहित कई स्टेट हाई-वे की सड़कें होकर गुजरती हैं. ऐसे में फटाखें सड़कों पर नहीं फोड़ने की बात पर सहमति बनी. साथ ही त्योहार को अच्छे माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. काली पूजा एवं लक्ष्मी पूजा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए. शहर के दो जगह पर काली पूजा एवं लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जाता है. जिस पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर बनी रहेगी.
छठ में होगी पुलिस बल की तैनाती: इसके अलावा छठ महापर्व को लेकर कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए. छठ पूजा आयोजन समिति द्वारा शंखनदी, केलाघाघ डैम परिसर, शहर के छठ तालाब की जानकारी दी गई. शंखनदी छठ घाट में सर्वाधिक लोगों की भीड़ रहती है, ऐसे में यातायात व्यवस्था व सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती, ड्रोन से निगरानी तथा गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा केलाघाघ डैम परिसर तथा छठ तालाब में भी पुलिस बल की तैनाती करने की बात कही गई. गौरतलब है कि छठ महापर्व जिला मुख्यालय के अलावा प्रखंडों में भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसे लेकर प्रखंडों में भी आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए गए.