सिमडेगा: विधानसभा चुनाव के तहत जिले की दो विधानसभा सिमडेगा और कोलेबिरा में कांग्रेस ने अपने जीत का परचम लहराया. वहीं बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले सिमडेगा सीट बीजेपी को गंवानी पड़ी. कोलेबिरा से कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी ने 12338 मतों से जीतकर जोरदार वापसी की.
उपचुनाव भी जीते थे कोंगाड़ी
बता दें कि छह माह पूर्व हुए कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव जीतकर नमन विक्सल कोंगाड़ी पहली बार विधायक बने थे. वहीं सिमडेगा से कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बाड़ा ने 285 मतों से भाजपा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा को हराया.
ये भी पढ़ें- लातेहार से बैद्यनाथ और मनिका से रामचंद्र जीते, 50 साल के बाद मनिका में कांग्रेस का झंडा लहराया
समर्थकों में उत्साह
भूषण बाड़ा कांग्रेस की टिकट पर पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे. बावजूद बीजेपी के गढ़ में उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई. इधर दोनों विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में जाने से समर्थकों में काफी उत्साह है.