सिमडेगाः प्रदेश मे कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनदर प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है. सभी भागों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. सिमडेगा में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले के बानो में होम क्वॉरेंटाइन का पालन न करने पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी कोरोना समन्वय समिति के सदस्य सीताराम साहू की शिकायत पर दर्ज की गई.
उन्होंने थाने को यह जानकारी दी कि दूसरे राज्य से आए चार लोग होम क्वारेंटाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके आलोक में थाना प्रभारी प्रभात कुमार द्वारा मामला दर्ज किया गया. वहीं सीताराम साहू व थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. लोग इस महामारी की गंभीरता को समझे कोरोना से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अतिआवश्यक है.
यह भी पढ़ेंः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पैरोल को लेकर राजनीति गर्मायी, कृषि मंत्री बोले- कैबिनेट की बैठक में लाएंगे प्रस्ताव
क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक इधर उधर घूमते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पंचायत सचिव द्वारा इस बाबत थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.