सिमडेगा: जिले में बीते दिनों एक गभवर्ती महिला तुलवंती कुमारी को सीएचसी बोलबा से एंबुलेंस नहीं मिला था. मामले में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने की सख्त कार्रवाई की है.
एंबुलेंस ड्राइवर दीपक प्रसाद ने गर्भवती महिला तुलवंती कुमारी को सदर अस्पताल सिमडेगा ले जाने की अवस्था में एंबुलेंस का ब्रेक खराब बताया था. उपायुक्त के निर्देश पर 19 अप्रैल को उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा ने महिला से सारी जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-रामगढ़: लॉकडाउन के कारण देसी फ्रीज की बिक्री पर असर, घर चलाना हो रहा है महंगा
ड्राइवर की लापरवाही
जानकारी के उपरांत वो सीएचसी बोलबा पहुंच मामले की जांच की. जांच के दौरान एंबुलेंस का ब्रेक सही अवस्था में पाया गया. ड्राइवर की लापरवाही के कारण गभवर्ती महिला को किराया का वाहन कर सदर अस्पताल जाना पड़ा था. मामले में उपायुक्त ने एंबुलेंस ड्राइवर दीपक प्रसाद को सेवा मुक्त करते हुए ब्लैक लिस्टेड करने हेतु सिविल सर्जन को आदेश दिया है.