ETV Bharat / state

सिमडेगा डीसी पहुंचे सहयोग विलेज मतरामेटा, बच्चों के बीच बांटी खुशियां - डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल

दिवाली के अवसर पर सिमडेगा के डीसी ने सहयोग विलेज मतरामेटा पहुंच बच्चों के बीच पटाखे और मिठाईयां बांटी. इस दौरान डीसी ने बच्चों को समस्या होने पर हर तरह की मदद का आश्वासन दिया.

बच्चों संग खेलते डीसी
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 2:58 AM IST

सिमडेगा: दिवाली के अवसर पर जिले के डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल सहयोग विलेज मतरामेटा पहुंचे. इस अवसर पर डीसी ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके बीच मिठाई और पटाखे बांटे. डीसी की इस कोशिश ने सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी.


किसी भी समस्या में मदद का दिया आश्वासन
बच्चों से मिलकर डीसी ने उनसे कहा कि मायूस नहीं होना है, सभी में अलग-अलग प्रतिभा होती है, जिसे निखारते हुए आने वाले भविष्य को बेहतर बनाना है. टैलेन्ट किसी का मोहताज नहीं होता है. वहीं उन्होंने बच्चों को और सहयोग विलेज की सचिव प्रभा टेटे को किसी भी तरह की समस्या में जिला प्रशासन के साथ होने का भरोसा दिलाया. उन्होंने सचिव से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अविलम्ब सम्पर्क करें तो वहीं वहां की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह में दिवाली और काली पूजा की धूम, दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़


जिस क्षेत्र में हो बच्चों की रूची उसे निखारा जाए
इस दौरान बच्चों ने डीसी का गाने गाकर स्वागत किया. बच्चों की मधुर आवाज सुनकर इस दौरान बच्चों के मधुर आवाज सुन डीसी काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि गायिकी, खेल जैसे बच्चों की जिस किसी क्षेत्र में रूचि हो उस दिशा में बच्चों की प्रतिभा को निखारने की पहल की जानी चाहिए.

सिमडेगा: दिवाली के अवसर पर जिले के डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल सहयोग विलेज मतरामेटा पहुंचे. इस अवसर पर डीसी ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके बीच मिठाई और पटाखे बांटे. डीसी की इस कोशिश ने सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी.


किसी भी समस्या में मदद का दिया आश्वासन
बच्चों से मिलकर डीसी ने उनसे कहा कि मायूस नहीं होना है, सभी में अलग-अलग प्रतिभा होती है, जिसे निखारते हुए आने वाले भविष्य को बेहतर बनाना है. टैलेन्ट किसी का मोहताज नहीं होता है. वहीं उन्होंने बच्चों को और सहयोग विलेज की सचिव प्रभा टेटे को किसी भी तरह की समस्या में जिला प्रशासन के साथ होने का भरोसा दिलाया. उन्होंने सचिव से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अविलम्ब सम्पर्क करें तो वहीं वहां की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह में दिवाली और काली पूजा की धूम, दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़


जिस क्षेत्र में हो बच्चों की रूची उसे निखारा जाए
इस दौरान बच्चों ने डीसी का गाने गाकर स्वागत किया. बच्चों की मधुर आवाज सुनकर इस दौरान बच्चों के मधुर आवाज सुन डीसी काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि गायिकी, खेल जैसे बच्चों की जिस किसी क्षेत्र में रूचि हो उस दिशा में बच्चों की प्रतिभा को निखारने की पहल की जानी चाहिए.

Intro:उपायुक्त ने सहयोग विलेज के बच्चों से मिल कर दी दीपावली की शुभकामनाएं

सहयोग विलेज के बच्चों की जज्बा व उत्साह को देख उपायुक्त हुए प्रभावित

निलम कच्छप की मधुर गाने सुन उपायुक्त हुए भावुक।

बच्चों की छुपी प्रतिभावों को निखारते हुए आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जाए।

सिमडेगा: उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने सहयोग विलेज मतरामेटा पहुंच बच्चों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होनें बच्चों के बीच दीपावली के शुभअवसर पर मिठाई तथा पटाखे का वितरण किया। बच्चे उपायुक्त से मिल काफी खुश हुये। उपायुक्त ने बच्चों से कहा कि मायूस नहीं होना है, सभी बच्चों में अलग-अलग प्रतिभा होती है, जिसे निखारते हुए आने वाले भविष्य को बेहतर बनाना है। टैलेन्ट किसी का मोहताज नहीं होता है।

*उपायुक्त ने सचिव व बच्चों से कहा कि किसी प्रकार की समस्या हो तो अविलम्ब जिला प्रशासन से* सम्पर्क करें। हम सभी हमेशा आपके साथ है।
सहयोग विलेज की सचिव प्रभा टेटे ने बच्चों के रख-रखाव, सुविधा तथा आधारभूत संरचनाओं के बारे में उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने सहयोग विलेज के सभी कमरों का मुआयना करते हुए बच्चों से मुलाकात की। उपायुक्त ने सचिव को कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अविलम्ब सम्पर्क करें, साथ हीं जो भी कमियां है उसे प्रशासन की मदद से दूर किया जाएगा।
बच्चों ने उपायुक्त का गाने से स्वागत किया। इस दौरान बच्चों के मधुर आवाज सुन उपायुक्त काफी प्रभावित हुए एवं उन्होने कहा कि गायिकी, खेल तथा बच्चों की जिस क्षेत्र में रूचि हो उस दिशा में बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सकता है। इसके लिए पहल करने की बात कही।

इस दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.