सिमडेगा: पश्चिम बंगाल में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी सहित अन्य दो विधायकों के बड़ी मात्रा में कैश के साथ पकड़े जाने से सिमडेगा कांग्रेस कमेटी में घमासान मच गया है. इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक परिसदन में आयोजित की गई. इसमें नेताओं ने कोंगाड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. स्थानीय नेताओं ने जिला नेतृत्व से उनकी शिकायतों के ढेर लगा दिए. हालांकि कांग्रेसी जिलाध्यक्ष अनु केसरी ने प्रदेश कमिटी के निर्देश का हवाला देते हुए कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया
ये भी पढ़ें-कैश के साथ पकड़े गए तीनों विधायक कांग्रेस से सस्पेंड, झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने की घोषणा
सिमडेगा कांग्रेस कमेटी की बैठक परिसदन में आयोजित की गई है. बैठक के शुरू होते ही विधायक के विरुद्ध शिकायतों का बम फूटने लगा, जिसमें नमन विक्सल कोंगाड़ी के साथ सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के विरुद्ध कई कांग्रेसी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया. जिसमें महिला मोर्चा के नेताओं के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के कई नेता शामिल थे. उनका कहना था कि चुनाव जीतने के बाद से दोनों विधायक संगठन के साथ मिलकर कार्य नहीं कर रहे. वर्षों से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर नये और बरसाती मेंढक समान कार्यकर्ताओं को अपने साथ घुमाया जाता है. पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं दी जाती है.
हालांकि सिमडेगा कांग्रेस कमेटी में इस तरह का मचा घमासान कोई नई बात नहीं है. इससे पूर्व भी कई बार कांग्रेस कमेटी की आपसी फूट खुले मंच पर देखने को मिली है. पंचायत चुनाव के दौरान भी सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने अपनी धर्मपत्नी को पार्टी निर्णय के विरुद्ध जाकर पाकरटांड प्रखंड से जिला परिषद का चुनाव लड़ाया था. हालांकि उनकी जीत हो गई, परंतु भीतरघात की चोट के कारण सिममेडा विधायक भूषण बाड़ा अपनी पत्नी को जिला परिषद अध्यक्ष बनाने का सपना पूरा ना कर सके. जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुप केसरी, झापा की आइरिन एक्का, विशाल तिर्की और भाजपा जिलाध्यक्ष सहित दिग्गज नेताओं को एक साथ एक फोटो फ्रेम में देखा गया था. इसको लेकर भी खूब हो-हल्ला मचा था.