सिमडेगा: पैन आईआईटी कल्याण गुरुकुल की ओर से 17 युवकों को कारपेंटर का प्रशिक्षण देकर नौकरी के लिए आंध्र प्रदेश भेजा गया. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने 17 युवकों को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र देते हुए रवाना किया.
रोजगार के लिए रवाना
बता दें कि कल्याण गुरुकुल के माध्यम से अब तक 1,293 जिला के युवकों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देते हुए रोजगार जिला से बाहर विभिन्न राज्यों में भेजा जा चुका है. इसी कड़ी में बैच नंबर- 29 के 17 युवकों की टोली को शाहपूर पालनजी कंपनी आंध्र प्रदेश रोजगार के लिए रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें- 56 के हुए विधायक प्रदीप यादव, समर्थकों के साथ काटा केक
'मेहनत करते रहें'
उपायुक्त ने युवकों को शुभकामनाएं दी. उपायुक्त ने कहा कि कार्यों को जितना बेहतर तरीके से आप करेंगे, आपको उतनी बेहतर जानकारी होगी, वो आपके लिए सबसे जरूरी है. उपायुक्त ने कहा कि आपके नौकरी का यह पहला चरण है, जहां आपको आपके अनुसार सैलरी दी जाएगी, लेकिन जब आपको संबंधित कार्य के बारे में अधिक जानकारी होगी, तब आपको आपके जानकारी, इच्छा शक्ति के अनुसार सैलरी दी जाएगी, जहां आपकी बढ़ोतरी होगी.