सिमडेगा: शहर में दवा दुकानदारों की ओर से एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर दवा बिक्री किए जाने की मिल रही शिकायतों के खिलाफ सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान शहर के विभिन्न दवा व्यवसायियों की दुकानों पर छापेमारी की गई और अधिक दाम लेने वालों से जुर्माना वसूला गया.
ये भी पढ़ें- शहर से अच्छे तो इस गांव के लोग, कोरोना से बचाव को लेकर हैं जागरूक
यहां मिला नियमों का उल्लंघन
एमआरपी से अधिक मूल्य पर दवा बिक्री किए जाने की शिकायत पर एसडीओ ने छापेमारी की. जिसमें भवानी मेडिकल कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पाया गया. जिसके बाद दुकान संचालक कैलाश अग्रवाल को एसडीओ ने कड़ी फटकार लगाई और 1000 रुपये का जुर्माना लगाया. इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी दवा दुकानदारों को कोविड-19 से रिलेटेड दवा और उपकरणों की रेट लिस्ट दुकान के बाहर लगाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही निर्धारित मूल्य से अधिक पर दवा बिक्री नहीं करने की बात कही. बावजूद किसी दुकानदार के खिलाफ शिकायत प्राप्त होती है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.