सिमडेगा: शहर के राशन दुकानों में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के साथ औचक छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान शहरी क्षेत्र के गुलजार गली स्थित किराना सामान की होलसेल मंडी में एसडीएम के अचानक पहुंचने पर हड़कंप मच गया. राशन दुकानदार सामानों को छिपाते और बचाते नजर आए.
ये भी पढ़ें-मेयर ने नगर आयुक्त पर लगाया आरोप, कहा- 'चलो करें कोरोना को डाउन, रांची बनेगा नंबर वन टाउन' पूरी तरह फ्लॉप
जहां एक ओर कोरोना का संक्रमण लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर ये राशन दुकानदार एक्सपायर और जहरीले सामानों को बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन, सीओ प्रताप मिंज, खेल पदाधिकारी तुषार राय और सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार के साथ करीब आधा दर्जन दुकानों में छापेमारी की, जिसके बाद बारीकी से चेक करने पर लक्ष्मी ट्रेडर्स और प्रसाद इंटरप्राइजेज से बड़ी मात्रा में एक्सपायर हो चुकी खाद्य सामग्री बरामद की गई.
अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को अविलंब दुकानों को सील करने का निर्देश दिया. इसके बाद उक्त दोनों दुकानों को सील कर दिया गया. एसडीएम ने कहा कि किसी भी सूरत में जहरीले खाद्य पदार्थ की बिक्री करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.