सिमडेगा: मणिपुर के इंफाल में आयोजित ऑल इंडिया मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2020 में सिमडेगा की संगीता लकड़ा ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है. संगीता के सिमडेगा पहुंचने पर विधायक भूषण बाड़ा सहित अन्य खेल प्रेमियों ने संगीता का भव्य स्वागत किया. इस दौरान सभी ने संगीता को बधाई दी. वहीं संगीता ने सभी के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी के प्यार और विश्वास के कारण ही उनकी जीत हुई है.
अगले लक्ष्य का भी किया जिक्र
संगीता ने महिलाओं के लिए कहा कि मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए. इसके बल पर हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. नियमित अभ्यास और प्रयास किए जाने की आवश्यकता है. वहीं उन्होंने अपने अगले लक्ष्य के बारे में भी जिक्र करते हुए भी कहा कि उनका अगला लक्ष्य इंडोनेशिया में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में देश को गोल्ड मेडल दिलाना है.
ये भी पढ़ें- नई सरकार के आते ही ठप हुई नगर निगम की योजनाएं, जनता के साथ निगम हुआ त्रस्त: आशा लकड़ा
विधायक ने दिलाया मदद का भरोसा
इस मौके पर पहुंचे विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि संगीता ने जिला ही नहीं राज्य का नाम रोशन किया है. यह गृहिणी महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणास्रोत हैं. वे प्रयास करेंगे कि संगीता को सरकार से हरसंभव मदद मिले.