सिमडेगा: कोलेबिरा-सिमडेगा एनएच 143 एस मोड़ के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, चार अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार दुर्घटना ट्रेलर और कार के बीच हुई है.
![Road accident in Kolebira Simdega](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-sim-01-road-accident-photo-jh10018_21122020114244_2112f_1608531164_396.jpg)
ये भी पढ़ें-झारखंड में ठंड का कहर जारी, 23 दिसंबर के बाद थोड़ी राहत मिलने की संभावना
इस दुर्घटना के कारण कोलेबिरा घाटी में लंबा जाम लग गया. घायलों को इलाज के लिए बीरू शांति भवन हॉस्पिटल ले जाया गया है. दरअसल, कोलेबिरा घाटी का एस मोड़ ब्लैकस्पॉट कहा जाता है, जहां आए दिन वाहनों की दुर्घटना होती रहती है.