जामताड़ा: जिले के नाला विधानसभा में फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन प्रत्याशी रवींद्र नाथ महतो ने जीत दर्ज की है. रवींद्र नाथ महतो 2014 में भाजपा के प्रत्याशी पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा को हराकर विधायक बने थे. एक बार फिर 2019 में जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है.
नाला विधानसभा से लगातार दूसरी बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी रवींद्र नाथ महतो ने जनता का विश्वास जीतने में सफलता प्राप्त की है. महतो ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल को 3 हजार 353 मतों से हराया. रवींद्र नाथ महतो ने जीत के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने अपनी जीत के लिए क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई दी और शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार से लोग त्रस्त थे और घमंड में भाजपा थी.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग विधानसभा सीट से मनीष जायसवाल विजयी, कहा- हार पर पार्टी नेता करेंगे मंथन
जिसका परिणाम लोगों ने महागठबंधन के प्रति अपना मत दिया है. उन्होंने अपनी जीत के बारे में जनता का विश्वास हासिल करने की चर्चा करते हुए कहा कि जनता के साथ उनका जो व्यवहार उनका जो विश्वास था. इसे जनता ने उन्हें फिर से दोबारा विधायक बनाया. रवींद्र नाथ महतो का कहना था क्षेत्र की जो वर्षों पुरानी मांग है परी रेलवे स्टेशन चालू करना और स्वास्थ्य की जो समस्या है उसे दूर करने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि पहले हमारी सरकार नहीं थी इसलिए वह कुछ काम कर नहीं पा रहे थे, लेकिन अब महागठबंधन की उनकी अपनी सरकार बनेगी तो इन सारी समस्या का समाधान करने का काम करेंगे. चिकित्सा सेवा के लिए नाला क्षेत्र की जनता को जो बंगाल जाना पड़ता था अब उन्हें जाना नहीं पड़ेगा. इसका उन्होंने भरोसा दिलाया है गठबंधन को हराने के लिए भाजपा के कई बड़े नेता चुनाव प्रचार में आए. लेकिन भाजपा को लोगों ने नकार दिया.