सिमडेगा: झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) के अध्यक्ष और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर सिमडेगा पहुंचे, जहां उनका कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया. अपने दौरे के दौरान वित्त मंत्री (Finance Minister) रामेश्वर उरांव ने जिले में एक अनुमंडल (Subdivision) को बनाने पर विचार करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें- झारखंड मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर डॉ. रामेश्वर उरांव ने लगाया विराम, कहा- सीएम लेंगे निर्णय
12वें मंत्री पद पर कांग्रेस का दावा मजबूत
सिमडेगा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के 12वें मंत्री पद पर दिए बयान से झारखंड में एक बार फिर सियासत गरमा सकती है. रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) ने बयान देते हुए कहा है कि 12वें मंत्री के लिए कांग्रेस का दावा मजबूत है लेकिन मंत्री किसे बनाना इस पर सीएम का विशेषाधिकार है. उन्होंने कहा मंत्री कौन बनेगा ये सीएम हेमंत सोरेन ही तय करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने धर्म के आधार पर मंत्री बनाने के अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कांग्रेस धर्म से परे होकर काम करती है. ऐसे में धर्म के आधार पर मंत्री बनाने की बात अस्वीकार है.
कोलेबिरा को अनुमंडल बनाने पर विचार
सिमडेगा के कोलेबिरा प्रखंड (Block) को अनुमंडल (Subdivision)बनाने के सवाल का भी सूबे के वित्तमंत्री ने जवाब दिया. उन्होंने कहा सिमडेगा में 10 प्रखंड हैं, इसलिए यहां एक अनुमंडल बनाने पर विचार किया जा सकता है. इसके साथ ही रामेश्वर उरांव ने कहा कि स्थानीय विधायक इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे तो सरकार उचित निर्णय लेगी. बता दें कि सिमडेगा जिले में अभी केवल एक ही अनुमंडल है. लोग लंबे समय से कोलेबिरा को अनुमंडल बनाने की मांग करते रहे हैं.
ये भी पढ़ें- तीन दिवसीय सिमडेगा दौरे पर राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, जानिए क्या है दौरे की मुख्य वजह
सिमडेगा में वित्त मंत्री का कार्यक्रम
शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर सिमडेगा पहुंचे रामेश्वर उरांव जिला कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) कार्यकारिणी के साथ बैठक करेंगे. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, विधायक और पूर्व विधायक शामिल होंगे. कोरोना काल में कांग्रेस पार्टी की ओर से किए गए कार्यों की भी समीक्षा रामेश्वर उरांव करेंगे.
5 जुलाई को वापस लौटेंगे रांची
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव आउटरीच सर्वे अभियान (Survey Campaign) में किसी पंचायत और किसी एक गांव में आउटरीच कार्यक्रम की सर्वे अभियान (Survey Campaign) में शामिल होंगे. साथ ही संकलित किए जा रहे डेटाबेस की ऑन स्पॉट समीक्षा करेंगे. जिसके बाद डॉ. रामेश्वर उरांव 5 जुलाई को वापस रांची लौटेंगे.