ETV Bharat / state

सिमडेगा: बाल मजदूरी के विरुद्ध चला छापेमारी अभियान, लोगों को दी हिदायत

सिमडेगा जिला में बाल मजदूरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां छापामारी के क्रम में किसी भी बच्चे को मजदूरी करते नहीं पाया गया. वहीं लोगों को बाल मजदूरी नहीं कराने की हिदायत दी गई.

raid campaign against child labor in simdega
बाल मजदूरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 4:49 PM IST

सिमडेगा: शहर में बाल मजदूरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां श्रम अधीक्षक पुनित मिंज, बाल संरक्षण इकाई, सीडब्लूसी अध्यक्ष किरण चौधरी और चाइल्ड लाइन की ओर से शहर के होटल अंतरा, होटल सलोनी, होटल दुर्गा, होटल स्वीट पैलेस, होटल साहा, होटल झा, होटल पंकल, होटल दुलारी और टुकूपानी क्रशर में औचक छापामारी की गई.

इसे भी पढ़ें-महागठबंधन की सरकार गिराने पर विधायक बंधु का पलटवार, कहा- मुंगेरी लाल के हसीन सपने

बाल मजदूरी अपराध
छापामारी के क्रम में किसी भी बच्चे को मजदूरी करते नहीं पाया गया. श्रम अधीक्षक ने सभी होटल मालिकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बाल मजदूरी कानून अपराध है. बाल मजदूरी कराते हुए पाए जाने पर सुसंगत धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि होटल और क्रसर को भी बंद किया जा सकता है.

सिमडेगा: शहर में बाल मजदूरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां श्रम अधीक्षक पुनित मिंज, बाल संरक्षण इकाई, सीडब्लूसी अध्यक्ष किरण चौधरी और चाइल्ड लाइन की ओर से शहर के होटल अंतरा, होटल सलोनी, होटल दुर्गा, होटल स्वीट पैलेस, होटल साहा, होटल झा, होटल पंकल, होटल दुलारी और टुकूपानी क्रशर में औचक छापामारी की गई.

इसे भी पढ़ें-महागठबंधन की सरकार गिराने पर विधायक बंधु का पलटवार, कहा- मुंगेरी लाल के हसीन सपने

बाल मजदूरी अपराध
छापामारी के क्रम में किसी भी बच्चे को मजदूरी करते नहीं पाया गया. श्रम अधीक्षक ने सभी होटल मालिकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बाल मजदूरी कानून अपराध है. बाल मजदूरी कराते हुए पाए जाने पर सुसंगत धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि होटल और क्रसर को भी बंद किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.