ETV Bharat / state

झारखंड में राहुल गांधी ने खेला कर्ज माफी कार्ड, कहा- महागठबंधन की सरकार बनी तो किसानों का कर्जा होगा माफ - झारखंड महासमर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को सिमडेगा में चुनावी सभा किया. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि अगर झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी तो छत्तीसगढ़ की तरह यहां के किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा.

Rahul gandhi, राहुल गांधी
राहुल गांधी
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 5:24 PM IST

सिमडेगा: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सभी पार्टियों ने ताकत झोंक दी है. कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक झारखंड में चुनावी सभा कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को सिमडेगा में चुनावी सभा किया. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

आदिवासियों की सरकार

किसानों का कर्जा माफ
राहुल गांधी ने कहा कि अगर झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी तो छत्तीसगढ़ की तरह यहां के किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा. आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा की जाएगी. इसके साथ ही बेरोजगारी हटाने पर भी कांग्रेस गठबंधन की सरकरा काम करेगी.

किसानों का कर्जा माफ

छत्तीसगढ़ का बदला चेहरा
राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक साल पहले चुनाव हुआ था. वहां भी झारखंड की तरह आदिवासी भाई-बहन हैं. यहां जो आदिवासी, किसान और युवा के साथ बीजेपी की सरकार कर रही थी, वहां भी ऐसा ही होता था. चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी और कांग्रेस ने एक साल के अंदर वहां का चेहरा बदल दिया.

छत्तीसगढ़ का बदला चेहरा

छत्तीसगढ़ में 2500 रुपए क्विंटल चावल
राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान 2500 रुपए क्विंटल मिल रहा है. चुनाव के वक्त बीजेपी ने कहा था कि ऐसा किया ही नहीं जा सकता है. राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी बीजेपी की सरकार है वहां उद्योगपति को जमीन दी जाती है, लेकिन किसान को धान का उचित मूल्य नहीं मिलता.

बेरोजगार हुए लोग
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास हर भाषण में रोजगार की बात करते हैं. मेक इन इंडिया की बात करते हैं. राहुल गांधी नेक हा कि मैं पूछना चाहता हूं कि झारखंड के कितने युवाओं को रोजगार मिला? आपको एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिलेगा जिसे रोजगार मिला हो. मोदी ने कहा था कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़नी है, नोटबंदी कर दी गई. उस समय लाइन में एक भी उद्योगपति लाइन में नहीं खड़ा था. किसान और बेरोजगारों को मोदी ने लाइन में खड़ा कर दिया.

बेरोजगार हुए लोग

न्याय योजना से मिलेगा रोजगार
राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय हमने न्याय योजना की बात की थी. हर गरीब के बैंक अकाउंट में पैसा डालने की योजना थी. चुनाव हार गए, न्याय योजना नहीं ला पाए. ऐसी योजना से देश की युवाओं को रोजगार मिल सकता है.

न्याय योजना से मिलेगा रोजगार

सिमडेगा: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सभी पार्टियों ने ताकत झोंक दी है. कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक झारखंड में चुनावी सभा कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को सिमडेगा में चुनावी सभा किया. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

आदिवासियों की सरकार

किसानों का कर्जा माफ
राहुल गांधी ने कहा कि अगर झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी तो छत्तीसगढ़ की तरह यहां के किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा. आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा की जाएगी. इसके साथ ही बेरोजगारी हटाने पर भी कांग्रेस गठबंधन की सरकरा काम करेगी.

किसानों का कर्जा माफ

छत्तीसगढ़ का बदला चेहरा
राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक साल पहले चुनाव हुआ था. वहां भी झारखंड की तरह आदिवासी भाई-बहन हैं. यहां जो आदिवासी, किसान और युवा के साथ बीजेपी की सरकार कर रही थी, वहां भी ऐसा ही होता था. चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी और कांग्रेस ने एक साल के अंदर वहां का चेहरा बदल दिया.

छत्तीसगढ़ का बदला चेहरा

छत्तीसगढ़ में 2500 रुपए क्विंटल चावल
राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान 2500 रुपए क्विंटल मिल रहा है. चुनाव के वक्त बीजेपी ने कहा था कि ऐसा किया ही नहीं जा सकता है. राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी बीजेपी की सरकार है वहां उद्योगपति को जमीन दी जाती है, लेकिन किसान को धान का उचित मूल्य नहीं मिलता.

बेरोजगार हुए लोग
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास हर भाषण में रोजगार की बात करते हैं. मेक इन इंडिया की बात करते हैं. राहुल गांधी नेक हा कि मैं पूछना चाहता हूं कि झारखंड के कितने युवाओं को रोजगार मिला? आपको एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिलेगा जिसे रोजगार मिला हो. मोदी ने कहा था कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़नी है, नोटबंदी कर दी गई. उस समय लाइन में एक भी उद्योगपति लाइन में नहीं खड़ा था. किसान और बेरोजगारों को मोदी ने लाइन में खड़ा कर दिया.

बेरोजगार हुए लोग

न्याय योजना से मिलेगा रोजगार
राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय हमने न्याय योजना की बात की थी. हर गरीब के बैंक अकाउंट में पैसा डालने की योजना थी. चुनाव हार गए, न्याय योजना नहीं ला पाए. ऐसी योजना से देश की युवाओं को रोजगार मिल सकता है.

न्याय योजना से मिलेगा रोजगार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.