ETV Bharat / state

सिमडेगा डीसी को पीएम से बात के लिए मिले तीन मिनट, जानिए आज पीएम से क्या करेंगे बात - सिमडेगा न्यूज

सिमडेगा उपायुक्त से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बात करेंगे और विकास योजनाओं की जानकारी लेंगे. बताया जा रहा है कि देश के पांच आकांक्षी जिलों के उपायुक्तों से पीएम बात करेंगे और जिले में चल रही जनहित योजनाओं के क्रियान्वन और चुनौतियों की जानकारी लेंगे.

Prime Minister Narendra Modi
सिमडेगा उपायुक्त से आज बात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 10:40 AM IST

सिमडेगाः देश के आकांक्षी जिलों में शामिल आदिवासी बहुल सिमडेगा के लिए 22 जनवरी का दिन काफी महत्वपूर्ण है. इसकी वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के उपायुक्त सुशांत गौरव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बता करेंगे और विकास योजनाओं की जानकारी लेंगे. बताया जा रहा है कि आदिवासी बहुल जिला होने की वजह से कई केंद्र प्रायोजित योजनाएं चल रहीं हैं. इन योजनाओं को निर्धारित समय से पूरा कराने के लेकर प्रधानमंत्री प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःसिमडेगा में अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम बनाने की कवायद तेज, राज्य स्तरीय सचिव करेंगे स्थल का निरीक्षण

केंद्र सरकार की ओर से साल 2018 में सिमडेगा को आकांक्षी जिले में शामिल किया गया था. आकांक्षी जिलों में शामिल होने के बाद खेती, महिला सशक्तीकरण, किसान विकास और अन्य क्षेत्रों में काफी विकास किए जा रहे हैं. यही वजह है कि देश भर के आकांक्षी जिलों में तीसरे पायदान पर सिमडेगा खड़ा है. उपायुक्त सुशांत गौरव ने बताया कि आकांक्षी जिलों के डेवलपमेंट को लेकर प्रधानमंत्री देश के चुनिंदा पांच जिलों के उपायुक्त से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन और चुनौतियों से संबंधित जानकारी लेंगे. उन्होंने बताया कि इन चुनिंदा पांच जिलों में सिमडेगा भी शामिल है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के समक्ष तीन मिनट में ही पूरी बात रखनी है. यह जिले के लिए महत्वपूर्ण क्षण होगा.

सिमडेगाः देश के आकांक्षी जिलों में शामिल आदिवासी बहुल सिमडेगा के लिए 22 जनवरी का दिन काफी महत्वपूर्ण है. इसकी वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के उपायुक्त सुशांत गौरव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बता करेंगे और विकास योजनाओं की जानकारी लेंगे. बताया जा रहा है कि आदिवासी बहुल जिला होने की वजह से कई केंद्र प्रायोजित योजनाएं चल रहीं हैं. इन योजनाओं को निर्धारित समय से पूरा कराने के लेकर प्रधानमंत्री प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःसिमडेगा में अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम बनाने की कवायद तेज, राज्य स्तरीय सचिव करेंगे स्थल का निरीक्षण

केंद्र सरकार की ओर से साल 2018 में सिमडेगा को आकांक्षी जिले में शामिल किया गया था. आकांक्षी जिलों में शामिल होने के बाद खेती, महिला सशक्तीकरण, किसान विकास और अन्य क्षेत्रों में काफी विकास किए जा रहे हैं. यही वजह है कि देश भर के आकांक्षी जिलों में तीसरे पायदान पर सिमडेगा खड़ा है. उपायुक्त सुशांत गौरव ने बताया कि आकांक्षी जिलों के डेवलपमेंट को लेकर प्रधानमंत्री देश के चुनिंदा पांच जिलों के उपायुक्त से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन और चुनौतियों से संबंधित जानकारी लेंगे. उन्होंने बताया कि इन चुनिंदा पांच जिलों में सिमडेगा भी शामिल है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के समक्ष तीन मिनट में ही पूरी बात रखनी है. यह जिले के लिए महत्वपूर्ण क्षण होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.