सिमडेगा: जिले में 11वीं सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021 का आयोजन इस साल होगा. यह प्रतियोगिता 10 मार्च से 21 मार्च 2021 तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित होगी.
30 टीमों के 600 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस प्रतियोगिता में देशभर से कुल 30 टीमों के 600 से अधिक खिलाड़ी, कोच, मैनेजर और ऑफिशियल स्टाफ और चयनकर्ता शामिल होंगे. सिमडेगा जिला को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है. यहां से 1-2 नहीं, बल्कि 4 दर्जन से अधिक अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हुए हैं. यहां के गांव की माटी में हॉकी की प्रतिभा भरी हुई है. इसी को देखते हुए यहां के नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह के निवेदन पर हॉकी इंडिया ने प्रतियोगिता को पहली बार सिमडेगा में कराने का निर्णय लिया है. यह जिले के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण होगा और इसमें चुनौतियां भी होंगी.
ये भी पढ़ें-नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में कई नए कोर्स की होगी शुरुआत, प्रबंधन ने जारी की अधिसूचना
8 मार्च से टीमों का आगमन होगा शुरू
सिमडेगा के लोगों के लिए यह बहुत बड़ा अवसर है कि देश के विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों खिलाड़ी खेल के साथ-साथ यहां की संस्कृति, प्राकृतिक दृश्य और पर्यटन स्थलों से रूबरू होकर अपने अनुभवों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाए. 08 मार्च से ही यहां टीमों का आगमन शुरू हो जाएगा. जिनके आवासीय व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. पिछले साल दिसंबर 2020 में भी 10वीं हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप 2020 का आयोजन यहां होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण 2020 की कोई भी प्रतियोगिता नहीं हो पाई थी. आयोजन को लेकर सदर अंचलाधिकारी पंकज कुमार और हाॅकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी ने आने वाले मेहमान खिलाड़ियों के लिए शुक्रवार को आवासीय व्यवस्था के लिए विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया.