ETV Bharat / state

सिमडेगा में दिखी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, सदर अस्पताल ने नहीं किया गर्भवती महिला को भर्ती - सिमडेगा सदर अस्पताल में एक महिला को नहीं लिया भर्ती

सिमडेगा सदर अस्पताल में एक गर्भवती महिला को भर्ती नहीं लिया गया. पीड़ित महिला घंटों इलाज के अभाव में भटकती रही. जब इस संबंध में सदर अस्पताल के डीएस राजू कश्यप से जब पूछा गया तो उन्होंने गर्भवती महिला इंदुमती को शुक्रवार से ही अस्पताल में भर्ती होने की बात बताई.

A pregnant woman was not admitted to the Sadar Hospital in Simdega
सदर अस्पताल की लापरवाही
author img

By

Published : May 30, 2020, 8:46 PM IST

सिमडेगा: एक बेबस मां जिसे अपने बच्चे को दुनिया में लाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. जिले के सदर अस्पताल सिमडेगा में सदर प्रखंड के सेवई निवासी एक गर्भवती महिला घंटों इलाज के इंतजार में बैठी रही. महिला का नाम इंदुमती रश्मि कुमारी है, जिसे शनिवार सुबह यह कहकर सदर अस्पताल में भर्ती नहीं लिया गया कि शुक्रवार रात्रि ड्यूटी में डॉक्टर बेला तैनात थी, लेकिन शनिवार सुबह उनकी ड्यूटी खत्म हो चुकी थी.

देखें पूरी खबर

गर्भवती महिला और उसके पति ने बार-बार भर्ती लेने और डॉक्टर बेला से फोन पर बात करने की गुहार लगाई, लेकिन लेबर रूम में कार्यरत नर्सों ने एक बार भी इस संबंध में डॉक्टर से बात करना उचित नहीं समझा. इस मामले पर सदर अस्पताल के डीएस राजू कश्यप से जब पूछा गया तो उन्होंने गर्भवती महिला इंदुमती को शुक्रवार से ही अस्पताल में भर्ती होने की बात बताई, जबकि महिला सदर अस्पताल में लेबर वार्ड के नीचे शनिवार को घंटों इलाज के इंतजार में बैठी रही.



जानकारी मिलने पर ईटीवी भारत की टीम ने सदर अस्पताल पहुंचकर शनिवार को लेबर वार्ड की इंचार्ज डॉ. जमुना से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले मरीज को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा गया था, जिससे कि ऑपरेशन से पहले बच्चे की स्थिति का पता चल सके, लेकिन बिना डॉक्टर से बात किए कोई नर्स मरीज को भर्ती लेने से मना नहीं कर सकती है. सवालों से तिलमिलाई डॉक्टर जमुना ने यहां तक कह दिया कि डॉक्टर बेला की ड्यूटी शुक्रवार रात थी, लेकिन अभी मैं डॉक्टर हूं.

इसे भी पढे़ं:- सिमडेगा: प्रचंड गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, पारा पहुंचा 43 के करीब


अस्पताल प्रबंधन ने महिला को भर्ती होने के लिए 29 मई की तारीख दी थी, इसलिए महिला अपने पति के साथ शुक्रवार की रात ही अस्पताल पहुंच गई थी. पीड़ित ने लॉकडाउन के कारण अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर जाने में असमर्थता जताते हुए डॉ. बेला को अपनी परेशानियों से अवगत कराया था, जिसपर डॉक्टर बेला ने शनिवार सुबह 9 बजे बिना कुछ खाए अस्पताल आने की बात कही थी, साथ ही ब्लड की भी व्यवस्था करने को कहा था, ताकि ऑपरेशन किया जा सके.



बता दें कि सदर अस्पताल सिमडेगा का यह पहला मामला नहीं है. आये दिन कुछ डॉक्टरों और कर्मियों के मनमाने रवैया के कारण आने वाले मरीजों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिस बीमारी और परेशानी का इलाज सदर अस्पताल में संभव है, उसे भी गंभीर स्थिति के नाम पर रेफर करके अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है. एक तरफ तो सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन वास्तविक स्थिति इन सबसे परे है. लोगों को दी जाने वाली सुविधाएं कागजों में ही सिमटकर रह गई है.

सिमडेगा: एक बेबस मां जिसे अपने बच्चे को दुनिया में लाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. जिले के सदर अस्पताल सिमडेगा में सदर प्रखंड के सेवई निवासी एक गर्भवती महिला घंटों इलाज के इंतजार में बैठी रही. महिला का नाम इंदुमती रश्मि कुमारी है, जिसे शनिवार सुबह यह कहकर सदर अस्पताल में भर्ती नहीं लिया गया कि शुक्रवार रात्रि ड्यूटी में डॉक्टर बेला तैनात थी, लेकिन शनिवार सुबह उनकी ड्यूटी खत्म हो चुकी थी.

देखें पूरी खबर

गर्भवती महिला और उसके पति ने बार-बार भर्ती लेने और डॉक्टर बेला से फोन पर बात करने की गुहार लगाई, लेकिन लेबर रूम में कार्यरत नर्सों ने एक बार भी इस संबंध में डॉक्टर से बात करना उचित नहीं समझा. इस मामले पर सदर अस्पताल के डीएस राजू कश्यप से जब पूछा गया तो उन्होंने गर्भवती महिला इंदुमती को शुक्रवार से ही अस्पताल में भर्ती होने की बात बताई, जबकि महिला सदर अस्पताल में लेबर वार्ड के नीचे शनिवार को घंटों इलाज के इंतजार में बैठी रही.



जानकारी मिलने पर ईटीवी भारत की टीम ने सदर अस्पताल पहुंचकर शनिवार को लेबर वार्ड की इंचार्ज डॉ. जमुना से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले मरीज को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा गया था, जिससे कि ऑपरेशन से पहले बच्चे की स्थिति का पता चल सके, लेकिन बिना डॉक्टर से बात किए कोई नर्स मरीज को भर्ती लेने से मना नहीं कर सकती है. सवालों से तिलमिलाई डॉक्टर जमुना ने यहां तक कह दिया कि डॉक्टर बेला की ड्यूटी शुक्रवार रात थी, लेकिन अभी मैं डॉक्टर हूं.

इसे भी पढे़ं:- सिमडेगा: प्रचंड गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, पारा पहुंचा 43 के करीब


अस्पताल प्रबंधन ने महिला को भर्ती होने के लिए 29 मई की तारीख दी थी, इसलिए महिला अपने पति के साथ शुक्रवार की रात ही अस्पताल पहुंच गई थी. पीड़ित ने लॉकडाउन के कारण अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर जाने में असमर्थता जताते हुए डॉ. बेला को अपनी परेशानियों से अवगत कराया था, जिसपर डॉक्टर बेला ने शनिवार सुबह 9 बजे बिना कुछ खाए अस्पताल आने की बात कही थी, साथ ही ब्लड की भी व्यवस्था करने को कहा था, ताकि ऑपरेशन किया जा सके.



बता दें कि सदर अस्पताल सिमडेगा का यह पहला मामला नहीं है. आये दिन कुछ डॉक्टरों और कर्मियों के मनमाने रवैया के कारण आने वाले मरीजों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिस बीमारी और परेशानी का इलाज सदर अस्पताल में संभव है, उसे भी गंभीर स्थिति के नाम पर रेफर करके अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है. एक तरफ तो सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन वास्तविक स्थिति इन सबसे परे है. लोगों को दी जाने वाली सुविधाएं कागजों में ही सिमटकर रह गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.