सिमडेगा: जलडेगा थाना क्षेत्र के कर्मापानी गांव में हत्या की एक गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने महिला को शव को कब्र से बाहर निकाला. पुलिस ने मामले की जांच की और महिला की हत्या की गुत्थी सुलझ गई. पति ने ही पीट-पीटकर महिला की हत्या की थी.
यह भी पढ़ें: चतरा में 38 लाख के ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
चेहरे पर चोट का निशान देख हुआ शक
एसपी डॉ. शम्स तबरेज ने बताया कि जलडेगा थाना क्षेत्र के लंबोई पंचायत के कर्मापानी गांव निवासी जगदीश गंगेश्वर ने अपनी पत्नी बासमती देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पत्नी के शव को छिपा दिया था. बीते शुक्रवार को आरोपी ने पत्नी के परिजनों को बासमती की हत्या किए जाने की सूचना दी. इसके बाद मिला के पिता सहरू साय अपने दामाद के घर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि उनकी बेटी बासमती मृत पड़ी हुई थी. बासमती के चेहरे और बदन पर चोट के निशान थे. इस पर पिता को संदेह हुआ.
नदी किनारे दफना दिया पत्नी का शव
महिला के पिता जब लौट गए तो जगदीश ने पत्नी का शव 5 किलोमीटर दूर नदी किनारे दफना दिया. थोड़ी देर बाद मृतक महिला के पिता गांव वालों के साथ दामाद के घर पहुंचे तो देखा कि बेटी का शव गायब है. इसके बाद जलडेगा थाने में मामला दर्ज कराया. आरोपी जगदीश गिरफ्तारी के डर से कर्मापानी गिरजा टोली के पास एक आंगनबाड़ी केंद्र में छिपा हुआ था. सोमवार देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को धर दबोचा. मंगलवार को आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.