ETV Bharat / state

सिमडेगा में सर्पदंश के बाद झाड़फूंक में उलझे थे परिजन, पुलिस ने अस्पताल पहुंचाकर बचाई महिला की जान - सर्पदंश को लेकर अंधविश्वास

सिमडेगा में सर्पदंश के बाद महिला के परिजन झाड़फूंक में लगे हुए थे. पुलिस को जब इस बात की जानकारी हुई तो बिना देर किए पुलिस पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर अस्पताल ले आयी. फिलहाल महिला खतरे से बाहर है.

police saved life of a victim of snakebite in simdega
पुलिस ने सर्पदंश की शिकार महिला की बचायी जान
author img

By

Published : May 30, 2021, 12:19 PM IST

सिमडेगा: जिले के ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश की घटना के बाद अक्सर लोग झाड़फूंक के चक्कर में फंस ही जाते हैं. सर्पदंश का एकमात्र इलाज सही समय पर इंजेक्शन लेना है, जो पीड़ित की जान बचायी जा सकती है. दरअसल, बीती रात ठेठईटांगर प्रखंड के गोबरधंसा गांव से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. एक महिला सर्पदंश से पीड़ित होने पर अपनी जान बचाने के लिए झाड़फूंक में लगी थी, लेकिन समय पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाकर अस्पताल पंहुचाया.

ये भी पढ़ें-अंधविश्वास में गई 3 बच्चियों की जान, पूरी रात झाड़-फूंक में लगे रहे परिजन

ठेठईटांगर के गोबरधंसा गांव में बीती रात दुतामी सोरेंग नामक महिला को एक जहरीले सांप ने काट लिया. घटना करीब 2:30 बजे रात की है उस वक्त महिला जमीन पर सोई हुई थी. सर्पदंश की घटना के बाद परिजन उसे लेकर कोरोमियां पहुंचे, जहां ओझा से झाड़फूंक करवाना शुरू कराया. इधर मामले की सूचना ठेठईटांगर थानाप्रभारी कुमार इंद्रेश को हुई.

थाना प्रभारी ने बिना देर किये दलबल के साथ सुबह 6 बजे करीब कोरोमियां पहुंचे. महिला की हालत देखकर उन्होंने परिजनों को समझाया और उसे अपने साथ लेकर ठेठईटांगर अस्पताल पंहुचे. अस्पताल में महिला इलाजरत है. थानाप्रभारी ने बताया कि महिला अभी खतरे से बाहर है.

सिमडेगा: जिले के ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश की घटना के बाद अक्सर लोग झाड़फूंक के चक्कर में फंस ही जाते हैं. सर्पदंश का एकमात्र इलाज सही समय पर इंजेक्शन लेना है, जो पीड़ित की जान बचायी जा सकती है. दरअसल, बीती रात ठेठईटांगर प्रखंड के गोबरधंसा गांव से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. एक महिला सर्पदंश से पीड़ित होने पर अपनी जान बचाने के लिए झाड़फूंक में लगी थी, लेकिन समय पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाकर अस्पताल पंहुचाया.

ये भी पढ़ें-अंधविश्वास में गई 3 बच्चियों की जान, पूरी रात झाड़-फूंक में लगे रहे परिजन

ठेठईटांगर के गोबरधंसा गांव में बीती रात दुतामी सोरेंग नामक महिला को एक जहरीले सांप ने काट लिया. घटना करीब 2:30 बजे रात की है उस वक्त महिला जमीन पर सोई हुई थी. सर्पदंश की घटना के बाद परिजन उसे लेकर कोरोमियां पहुंचे, जहां ओझा से झाड़फूंक करवाना शुरू कराया. इधर मामले की सूचना ठेठईटांगर थानाप्रभारी कुमार इंद्रेश को हुई.

थाना प्रभारी ने बिना देर किये दलबल के साथ सुबह 6 बजे करीब कोरोमियां पहुंचे. महिला की हालत देखकर उन्होंने परिजनों को समझाया और उसे अपने साथ लेकर ठेठईटांगर अस्पताल पंहुचे. अस्पताल में महिला इलाजरत है. थानाप्रभारी ने बताया कि महिला अभी खतरे से बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.