सिमडेगा: प्राकृतिक खूबसूरती से परिपूर्ण सिमडेगा में हरे-भरे पेड़, ऊंचे पर्वत और नदियां यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं, लेकिन इस हरियाली और घने वन क्षेत्र का फायदा उठा कर नशे के सौदागर गलत मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. नशे के सौदागर क्षेत्र के भोले-भाले ग्रामीणों को लालच देकर नशे की खेती के लिए प्रेरित करते हैं. जिसके जाल में ग्रामीण फंसते जा रहे हैं.
30 डिसमिल जमीन पर लगी अफीम की फसल को पुलिस ने किया नष्टः बानो प्रखंड के गिर्दा ओपी क्षेत्र अंतर्गत खटंगटोली में अफीम की वृहद स्तर पर खेती की गई थी. जिसकी सुगंध गिर्दा ओपी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद नशे के सौदागरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए गिर्दा ओपी प्रभारी सत्यप्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जमतई पंचायत के खटंगटोली गांव पहुंची. गांव में करीब 30 डिसमिल जमीन पर अफीम की खेती की गई थी. जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नष्ट कर दिया.
एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दियाः जिसके बाद इस अवैध कार्य में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी अभियान भी चलाया गया. जिसमें एक अभियुक्त सेबना बागे खटंगटोली निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है.
दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः इस संबंध में ओपी प्रभारी ने कहा कि पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. जल्द ही दूसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर, लंबे समय बाद सिमडेगा जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अफीम की खेती करने के मामले सामने आ रहे हैं. जिससे सिमडेगा पुलिस अलर्ट है. कुछ वर्ष पूर्व भी ऐसे मामले सामने आए थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती को नष्ट कर दिया था. वहीं पुलिस की कार्रवाई से नशा माफियाओं में हड़कंप मच गया है.