सिमडेगा: पुलिस अब तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को गाइडलाइन पालन कराने के लिए सख्ती के साथ अपील भी कर रही थी. लेकिन इन दिनों सिमडेगा पुलिस विभाग में कार्यरत सार्जेंट रविशंकर सिंह की चर्चा पूरे जिले भर में है. सिमडेगा पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन पालन कराने के लिए अनोखी पहल की है. गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: धान खरीदी की बकाया राशि को लेकर आमने सामने पक्ष-विपक्ष, कांग्रेस बोली- संकट के समय ना करें राजनीति
एसपी ने दिया 2500 रु इनाम
सिमडेगा एसपी डॉ. शम्स तबरेज के नेतृत्व में सार्जेंट रविशंकर सिंह अपने लिखे गीतों को गाकर शहरवासियों को जागरूक कर रहे हैं. रविशंकर ने हर चौक चौराहों पर रूककर गीत गाया और लोगों को बताया कि किस तरह कोरोना से बचें और सुरक्षित रहें. उनकी मधुर गीत को जिसने भी सुना सुनता रह गया. लोग गीत सुन अपने छतों पर, बालकनी में या खिड़की से देखने लगे.
केलाघाघ मोड़ पर एसपी शम्स तबरेज ने लोगों को कोरोना से बचने और गाइडलाइन पालन करने का संदेश दिया. गीत गाकर लोगों को जागरुक करने पर एसपी ने सार्जेंट को 2500 रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया.