ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन पालन कराने के लिए सिमडेगा पुलिस की अनोखी पहल, गीत गाकर लोगों को जागरूक कर रहे सार्जंट - Awareness campaign to stop Corona chain in Simdega

झारखंड में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस लगातार लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है. सिमडेगा में इसके लिए पुलिस ने अनोखी पहल की है. सार्जेंट रविशंकर सिंह गीत गाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं.

Police is making people aware in Simdega
सिमडेगा में गीत गाकर लोगों को जागरुक कर रही पुलिस
author img

By

Published : May 18, 2021, 7:00 PM IST

सिमडेगा: पुलिस अब तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को गाइडलाइन पालन कराने के लिए सख्ती के साथ अपील भी कर रही थी. लेकिन इन दिनों सिमडेगा पुलिस विभाग में कार्यरत सार्जेंट रविशंकर सिंह की चर्चा पूरे जिले भर में है. सिमडेगा पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन पालन कराने के लिए अनोखी पहल की है. गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

गीत गाकर लोगों को जागरुक करते सार्जेंट रविशंकर सिंह.

यह भी पढ़ें: धान खरीदी की बकाया राशि को लेकर आमने सामने पक्ष-विपक्ष, कांग्रेस बोली- संकट के समय ना करें राजनीति

एसपी ने दिया 2500 रु इनाम

सिमडेगा एसपी डॉ. शम्स तबरेज के नेतृत्व में सार्जेंट रविशंकर सिंह अपने लिखे गीतों को गाकर शहरवासियों को जागरूक कर रहे हैं. रविशंकर ने हर चौक चौराहों पर रूककर गीत गाया और लोगों को बताया कि किस तरह कोरोना से बचें और सुरक्षित रहें. उनकी मधुर गीत को जिसने भी सुना सुनता रह गया. लोग गीत सुन अपने छतों पर, बालकनी में या खिड़की से देखने लगे.

केलाघाघ मोड़ पर एसपी शम्स तबरेज ने लोगों को कोरोना से बचने और गाइडलाइन पालन करने का संदेश दिया. गीत गाकर लोगों को जागरुक करने पर एसपी ने सार्जेंट को 2500 रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया.

सिमडेगा: पुलिस अब तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को गाइडलाइन पालन कराने के लिए सख्ती के साथ अपील भी कर रही थी. लेकिन इन दिनों सिमडेगा पुलिस विभाग में कार्यरत सार्जेंट रविशंकर सिंह की चर्चा पूरे जिले भर में है. सिमडेगा पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन पालन कराने के लिए अनोखी पहल की है. गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

गीत गाकर लोगों को जागरुक करते सार्जेंट रविशंकर सिंह.

यह भी पढ़ें: धान खरीदी की बकाया राशि को लेकर आमने सामने पक्ष-विपक्ष, कांग्रेस बोली- संकट के समय ना करें राजनीति

एसपी ने दिया 2500 रु इनाम

सिमडेगा एसपी डॉ. शम्स तबरेज के नेतृत्व में सार्जेंट रविशंकर सिंह अपने लिखे गीतों को गाकर शहरवासियों को जागरूक कर रहे हैं. रविशंकर ने हर चौक चौराहों पर रूककर गीत गाया और लोगों को बताया कि किस तरह कोरोना से बचें और सुरक्षित रहें. उनकी मधुर गीत को जिसने भी सुना सुनता रह गया. लोग गीत सुन अपने छतों पर, बालकनी में या खिड़की से देखने लगे.

केलाघाघ मोड़ पर एसपी शम्स तबरेज ने लोगों को कोरोना से बचने और गाइडलाइन पालन करने का संदेश दिया. गीत गाकर लोगों को जागरुक करने पर एसपी ने सार्जेंट को 2500 रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.