सिमडेगा: जिले के सदर थाना के समीप एक दुकानदार पर गोली चलाने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि जमीन विवाद के कारण शूटर को रांची से बुलाकर राम पवन साहू पर गोली चलवाई गयी थी.
जानकारी के अनुसार हत्या करने के इरादे से आपराधियों ने दुकानदार पर गोली चलाई थी, हादसे में दुकानदार घायल हो गया था. बताया गया कि रांची से आए शूटर दीपू लोहरा ने दुकानदार पर गोली चलाई थी. मामले की कार्रवाई के बाद तीनों आरोपी श्रवण महतो और सहाल साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- CEO ने किया रिव्यू, अगले चार चरण के चुनाव में मुकम्मल व्यवस्था का दिया निर्देश
बताया गया कि इन लोगों से पवन का भूमि विवाद चल रहा था. इस कारण शूटर बुलाकर पवन की हत्या कराने के इरादे से उसपर गोली चलाई गई थी. अपराधियों ने दो बार फायरिंग की थी, गनिमत रही कि पवन को गोली हाथ में लगी और वो बार-बाल बच गया था.