सिमडेगा: जिले की बोलबा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने फरार चल रहे तीन वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन अपराधियों में बोलबा थाना क्षेत्र के समसेरा बखरीटोली निवासी अशोक सुनानी और अलिंगुढ़ पूरबटोली निवासी संतोषी देवी और निखार सिंह शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला का अनोखा गांव, जहां सिर्फ है जमाइयों का बसेरा
तीन वारंटी गिरफ्तार
थाना प्रभारी शिशिर कुमार सिंह ने बताया कि अशोक सुनानी बोलबा कांड संख्या संख्या 06/2009 के तहत स्थायी वारंटी रहे हैं. वहीं, संतोषी देवी और पति निसार सिंह दोनोंं ही एचटीयू सिमडेगा थाना के कांड संख्या 23/2015 से स्थायी वारंटी रहे हैं. अशोक सुनानी पर अवैध शराब बिक्री पर केस दर्ज था. वहीं, संतोषी देवी और पति निसार सिंह पर लड़की को दिल्ली में बेच देने का केस दर्ज है. इन तीनों को सिमडेगा जेल भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ने इस तरह के कार्यों में लिप्त लोगों को हिदायत दी है.