सिमडेगा: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुरडेग झीरकामुंडा गांव निवासी नुर्जला परवीन की हत्या के आरोपी 20 वर्षीय दानिश को गिरफ्तार कर लिया है. दानिश नुर्जला का मंगेतर है, उसकी शादी 12 जनवरी को होनी थी.
दानिश की गिरफ्तारी
बीते 3 जनवरी को दानिश ने शादी की खरीदारी के बहाने नुर्जला को कुरडेग बाजार बुलाया था. 5 जनवरी की सुबह उसने शव थाना के पास स्कूल के पीछे होने की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद से वो फरार हो गया. परिजनों की लिखित शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने दानिश की खोज शुरू की थी. पुलिस की तत्परता और दबिश से दानिश को धर दबोचा गया.
इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य सचिव के बयान पर राष्ट्रीय IMA ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग
पुलिस कर रही कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तबरेज ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि सिमडेगा पुलिस अपराध के विरूद्ध कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है. किसी भी सूरत में अपराध करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.