सिमडेगा: जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों किलो जावा महुआ नष्ट कर दिया है. वहीं अवैध देसी शराब की बड़ी खेप को जब्त भी किया गया है. शराब के साथ कई अपराधी गिरफ्तार भी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- सिमडेगा में दिनदहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार
सांयपुर गांव अवैध शराब का निर्माण
सदर थाना क्षेत्र का सांयपुर गांव अवैध शराब निर्माण और उसके कारोबार के लिए जिले भर में प्रसिद्ध है. यहां से प्रतिदिन दिन अवैध शराब की बड़ी खेप जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति की जाती है. आगामी क्रिसमस के त्योहार और नववर्ष में अवैध शराब की बिक्री को और जोर-जोर से बढ़ाने को लेकर वृहत स्तर पर तैयारी की जा रही थी. जिसकी शिकायत प्रशासन को मिलने के बाद कार्रवाई की गई.
5 हजार किलो जावा महुआ नष्ट
अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देश पर छापेमारी अभियान शुरू की गई. इस दौरान हजारों किलो जावा महुआ को जप्त करते हुए नष्ट किया गया. जिसे अवैध देसी शराब तैयार करने के लिए रखा गया था. वहीं तैयार देसी शराब को जब्त भी किया गया है. शराब के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. बता दें कि जिले में यह पहला मौका है जब एक साथ इतने बड़े स्तर पर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया.