सिमडेगा: जिले में 15 दिनों से पीएलएफआई के खिलाफ पुलिस एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस बीते कुछ दिनोंं से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पीएलएफआई के इनामी व सुप्रीमो दिनेश गोप का पोस्टर चिपकाकर उसकी तलाश कर रही है.
पुलिस एंटी नक्सल अभियान
पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तबरेज ने बताया कि जिले के महाबुआंग, बानो जलडेगा, कोलेबिरा, बांसजोर और ओड़गा थाना क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से पीएलएफआई के खिलाफ पुलिस एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह दिनेश गोप के इनामी घोषणा वाली तस्वीर लगाई जा रही है. पेड़, बिजली के पोल, पंचायत भवन, स्कूल की दीवारें हर तरफ दिनेश गोप के सैकड़ों पोस्टर लगाए गए हैं. यह अभियान अभी जारी है.
ये भी पढ़े- 8वीं कक्षा तक के छात्रों का होगा ओपन बुक एग्जाम, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किया निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस दिनेश गोप को लक्ष्य बनाकर उसकी तलाश कर रही है. एसपी ने उम्मीद जताई है कि पोस्टर लगने के बाद सफलता करीब होगी. बीते कुछ दिन पहले ही सिमडेगा शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड में पीएलएफआई उग्रवादियों ने पोस्टरबाजी कर शहर में दहशत फैलाने की कोशिश की थी. शहर के बीचोंबीच पोस्टरबाजी से व्यापारी वर्ग में अभी भी चिंता व्याप्त है.