सिमडेगा: अगले महीने तेलंगाना में आयोजित होने वाली 11वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप के खिलाड़ियों के चयन के लिए जिले में ट्रायल का आयोजन किया गया. जिसमें चार सौ ज्यादा खिलाड़ी भाग लेने के लिए पहुंचे. सभी आवश्यक कागजात सही पाए जाने के बाद 206 खिलाड़ियों का 6 घंटे तक ट्रायल चला.
ये भी पढ़ें- सिमडेगा में अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम बनाने की कवायद तेज, राज्य स्तरीय सचिव करेंगे स्थल का निरीक्षण
32 खिलाड़ियों का हुआ चयन
206 खिलाड़ियों में से 32 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयनित सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से पहले विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. फिर उनमें से 18 खिलाड़ियों को चयनित कर हॉकी झारखंड की टीम में शामिल किया जाएगा जो जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे. चयन ट्रायल में मुख्य रूप से सिमडेगा, गुमला, रांची, खूंटी ,लोहरदगा, रामगढ़, हजारीबाग ,कोडरमा, पश्चिमी सिंहभूम पूर्वी, सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, पलामू, लातेहार जिला के खिलाड़ी शामिल हुए.
SDPO ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
चयन ट्रायल में जिले के एसडीपीओ डेविट ए डोडराय जो खुद भी हॉकी खिलाड़ी रहे हैं पूरे समय मैदान में उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा ये बहुत अच्छा अवसर है कि झारखंड टीम का ट्रायल आपके जिला में हो रहा है. उन्होंने खिलाड़ियों से इसका लाभ लेते हुए राज्य और देश का नाम रौशन करने की अपील की. उन्होंने कहा खेल एक ऐसा मंच है जो किसी भी खिलाड़ी को पूरे विश्व में शोहरत दिलाती है. पैसे के साथ सम्मान भी भरपूर मिलता है. एसडीपीओ ने खिलाड़ियों को बुरी चीजों से दूर रहने की नसीहत भी दी. पूरे कार्यक्रम के दौरान हॉकी सिमडेगा के कोच भी मौजूद रहे.