ETV Bharat / state

सरकार की अपील को नहीं मान रहे लोग, छोटी गाड़ियों से कर रहे यात्रा - सिमडेगा में छोटी गाड़ियों से कर रहे यात्रा

सिमडेगा में लॉकडाइन नियम का लोग सही से पालन नहीं कर रहे हैं और लगातार उल्लंघन कर रहे हैं. जिला प्रशासन लगातार ऐसे लोगों को पकड़ के क्वारंटाइन कर रही है.

सरकार की अपील को नहीं मान रहे लोग, छोटी गाड़ियों से कर रहे यात्रा
लोग
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 4:53 PM IST

सिमडेगा: केंद्र से लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद भी लोग नहीं मान रहे. लोग छोटी टैक्सी और बाइक से आवाजाही कर रहे. मामला बानो क्षेत्र से सामने आया है.

जानकारी के अनुसार मुंबई के बोरीवली से दो कार में सवार होकर कोडरमा के जामो गांव जा रहे लोगों को स्थानीय प्रशासन ने रोका. इन लोगों को बानो मध्य विद्यालय में क्वारेंटाइन किया गया है. इसमें रोहन साह ने बताया कि वेल्लोर में इलाज के दौरान इंफेक्शन की वजह से डॉक्टरों को उनका बायां पैर काटना पड़ा, जिसके बाद उसके परिजन उसे लेकर मुंबई पहुंच गए. इसी दौरान लॉकडाउन की घोषणा हो गयी. वे लोग मुंबई से किसी प्रकार टैक्सी के सहारे सिमडेगा के बानो पहुंचे हैं. वे शुगर और ब्लड प्रेशर बीमारी से पीड़ित हैं. इसे लेकर उन्हें काफी असुविधा हो रही है. उन्होनें स्थानीय उपायुक्त से निवेदन किया है कि उन्हें और उनके परिजनों को छोड़ दिया जाए. पहले भी उनकी जांच हो चुकी है. यहां तक की मुहर भी लगी हुई है. इधर आये दिन लोग मोटरसाइकिल और छोटी गाड़ियों के सहारे ओडिशा और छत्तीसगढ़ छिपते-छिपाते पहुंच रहे हैं. जिसे सिमडेगा प्रशासन की ओर से रोककर क्वारेंटाइन किया जा रहा है.

सिमडेगा: केंद्र से लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद भी लोग नहीं मान रहे. लोग छोटी टैक्सी और बाइक से आवाजाही कर रहे. मामला बानो क्षेत्र से सामने आया है.

जानकारी के अनुसार मुंबई के बोरीवली से दो कार में सवार होकर कोडरमा के जामो गांव जा रहे लोगों को स्थानीय प्रशासन ने रोका. इन लोगों को बानो मध्य विद्यालय में क्वारेंटाइन किया गया है. इसमें रोहन साह ने बताया कि वेल्लोर में इलाज के दौरान इंफेक्शन की वजह से डॉक्टरों को उनका बायां पैर काटना पड़ा, जिसके बाद उसके परिजन उसे लेकर मुंबई पहुंच गए. इसी दौरान लॉकडाउन की घोषणा हो गयी. वे लोग मुंबई से किसी प्रकार टैक्सी के सहारे सिमडेगा के बानो पहुंचे हैं. वे शुगर और ब्लड प्रेशर बीमारी से पीड़ित हैं. इसे लेकर उन्हें काफी असुविधा हो रही है. उन्होनें स्थानीय उपायुक्त से निवेदन किया है कि उन्हें और उनके परिजनों को छोड़ दिया जाए. पहले भी उनकी जांच हो चुकी है. यहां तक की मुहर भी लगी हुई है. इधर आये दिन लोग मोटरसाइकिल और छोटी गाड़ियों के सहारे ओडिशा और छत्तीसगढ़ छिपते-छिपाते पहुंच रहे हैं. जिसे सिमडेगा प्रशासन की ओर से रोककर क्वारेंटाइन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.