सिमडेगा: इन दिनों जिले में एलईडी वाहन के माध्यम से ओडियो और वीडियो क्लिप दिखाकर लगातार आमलोगों के बीच विविध विषयों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज एलईडी वाहन के माध्यम से केरसई प्रखंड के सप्ताहिक हाट बाजार तथा बगडेगा गांव में सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो और आडियो क्लिप का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को यातायात के नियमों का अनुपालन करने के प्रति जागरूक किया गया.
इस दौरान लोगों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराया गया. दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने फायदे से और कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के प्रति सजग किया गया. इसके अलावा नशापान कर वाहन नहीं चलाने की बात कही गई. लोगों को बताया गया कि गाड़ी चलाने समय मोबाइल फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल के कारण ध्यान हटने से सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें- चतरा में NRC, CAA और NPR के खिलाफ की रैली, पप्पू यादव ने योगी और मोदी पर साधा निशाना
लोगों को प्रेरित किया गया कि वाहन सदैव निर्धारित गति सीमा में ही चलाये. जल्दबाजी में वाहनों को ओवर टेक करने की कोशिश न करें. इधर, वीडियो दिखाकर महिलाओं को खासकर गर्भवती महिलाओं को जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य के प्रति भी बताया गया. कुपोषण से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध पौष्टिक खाद्य पदार्थ हरी और पतिदार साग-सब्जियों आदि का भरपूर सेवन के लिए प्रेरित किया गया.