ETV Bharat / state

हटिया-राउरकेला पैसेंजर हादसाः सिग्नल मिलने पर 72 यात्रियों को भेजा राउरकेला, हटिया से मंगाया था नया इंजन - केबिन मैन की गलती

सिमडेगा के बानो में बुधवार को दुर्घनटनाग्रस्त हुई हटिया-राउरकेला पैसेंजर के 72 यात्रियों को रेलवे ने रात 1.00 बजे राउरकेला भेजा. यात्रियों के लिए खानपान की भी व्यवस्था की गई थी.

Passengers of crashed Hatia-Rourkela train  in bano were sent to Rourkela
बानो में बुधवार को दुर्घनटनाग्रस्त हुई हटिया-राउरकेला पैसेंजर के यात्रियों को रात एक बजे घर भेजा गया
author img

By

Published : May 20, 2021, 1:43 PM IST

Updated : May 20, 2021, 2:09 PM IST

सिमडेगा: बानो में बुधवार को हुए ट्रेन हादसे के बाद प्रखंड प्रशासन और रेल अधिकारियों ने हादसाग्रस्त ट्रेन के सभी 72 यात्रियों को रात में राउरकेला पहुंचवाया. बानो प्रखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने यात्रियों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था की. इसके पहले रात 12.00 बजे सिग्नल मिल गया, जिसके बाद रेलखंड पर रेल यातायात सुचारू कराया गया. इसके लिए रेल अफसरों ने हादसाग्रस्त हटिया-राउरकेला पैसेंजर की पांच बोगियों को ट्रेन से अलग कराकर, हटिया से मंगाए इंजन के जरिये ट्रेन को रात 1.00 बजे आगे के लिए भेजा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, नदी में गिरा इंजन, बाल-बाल बचे यात्री

बस की भी थी व्यवस्था

हटिया राउरकेला रेल खंड के कानारोवा- देवनदी पुल के समीप हटिया राउरकेला पैसेंजर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसके बाद सभी यात्रियों को कनारोवा स्टेशन पर सुरक्षित रोक दिया गया था. देर रात प्रखंड प्रशासन और रेलवे अधिकारियों की पहल पर ट्रेन के माध्यम से सभी यात्रियों को राउरकेला भेजा गया. उपायुक्त सुशांत गौरव और एसपी डाॅ. शम्स तबरेस की ओर से यात्रियों को बसों में भेजने के लिए व्यवस्था कर दी गई थी. इसके लिए बस स्टेशन पहुंच भी गई थी, लेकिन तब तक सिग्नल मिल गया. इसके बाद प्रखंड प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन के माध्यम से सभी यात्रियों को राउरकेला भेजा. हालांकि इससे पहले नजदीकी स्टेशन के बड़ी संख्या में यात्री पैदल ही रवाना हो गए थे.

हटिया से मंगाया इंजन

अधिकारियों के मुताबिक रात 1:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हटिया राउरकेला पैसेंजर की पांच बोगी को अलग कर दिया गया. इसके बाद हटिया से इंजन मंगाया गया, जिसके बाद सभी यात्रियों को राउरकेला भेजा गया. इस दौरान प्रखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से बिस्किट और पानी की व्यवस्था यात्रियों के लिए की गई. घटना की सूचना मिलने पर रात में ही रेलवे के मंडल अधिकारी, ब्रांच अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

रात 12 बजे लाइन हो गई थी क्लियर

थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि रात 12:00 बजे लाइन क्लियर हो गई थी. इसके बाद ट्रेनों का आवागमन सुचारू करा दिया गया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त हटिया-राउरकेला पैसेंजर को नया इंजन लगाकर रात लगभग 1:00 बजे गंतव्य की ओर रवाना किया गया. इस दौरान राउरकेला की ओर जाने वाले सभी यात्रियों को हटिया राउरकेला पैसेंजर ट्रेन की पांच बोगी‌ में सवार करके राउरकेला भेज दिया गया. इसके अलावा बानो बीडीओ यादव बैठा, इंस्पेक्टर आलोक कुमार, थाना प्रभारी प्रभात कुमार, आरपीएफ ओसी विजय कुमार की देखरेख में कनरंवा स्टेशन पर यात्रियों के खान-पान की भी व्यवस्था की गई.

ये भी पढ़ें-इंसान नहीं, दम तोड़ती इंसानियत: आपदा की घड़ी में मरीजों से तीन गुना पैसा वसूल रहे एंबुलेंस कर्मी

यह था पूरा मामला

राउरकेला जा रही हटिया राउरकेला पैसेंजर बुधवार को केबिन मैन की गलती से ट्रेन अलग ट्रैक में चली गई थी. इसके कारण ट्रेन कनरोवा स्टेशन के पास दक्षिण केबिन के पोल संख्या 526 के 7-8 के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई. हादसे में पैसेंजर ट्रेन का इंजन बोगी से अलग होकर नदी में गिर गया था. गनीमत थी कि कोई हताहत नहीं हुआ. ट्रेन का चालक भी बाल-बाल बच गया. हादसे के वक्त ट्रेन में करीब चार सौ यात्री थे. ट्रेन जैसे ही कनरोवा स्टेशन से सात सौ मीटर आगे पोल संख्या 526/7-8 के दक्षिण केबिन के पास पहुचीं, तभी स्लिप साइडिंग को तोड़ते हुए ट्रेन का इंजन देवनदी में गिर गया. बाद में रेलवे और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

सिमडेगा: बानो में बुधवार को हुए ट्रेन हादसे के बाद प्रखंड प्रशासन और रेल अधिकारियों ने हादसाग्रस्त ट्रेन के सभी 72 यात्रियों को रात में राउरकेला पहुंचवाया. बानो प्रखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने यात्रियों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था की. इसके पहले रात 12.00 बजे सिग्नल मिल गया, जिसके बाद रेलखंड पर रेल यातायात सुचारू कराया गया. इसके लिए रेल अफसरों ने हादसाग्रस्त हटिया-राउरकेला पैसेंजर की पांच बोगियों को ट्रेन से अलग कराकर, हटिया से मंगाए इंजन के जरिये ट्रेन को रात 1.00 बजे आगे के लिए भेजा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, नदी में गिरा इंजन, बाल-बाल बचे यात्री

बस की भी थी व्यवस्था

हटिया राउरकेला रेल खंड के कानारोवा- देवनदी पुल के समीप हटिया राउरकेला पैसेंजर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसके बाद सभी यात्रियों को कनारोवा स्टेशन पर सुरक्षित रोक दिया गया था. देर रात प्रखंड प्रशासन और रेलवे अधिकारियों की पहल पर ट्रेन के माध्यम से सभी यात्रियों को राउरकेला भेजा गया. उपायुक्त सुशांत गौरव और एसपी डाॅ. शम्स तबरेस की ओर से यात्रियों को बसों में भेजने के लिए व्यवस्था कर दी गई थी. इसके लिए बस स्टेशन पहुंच भी गई थी, लेकिन तब तक सिग्नल मिल गया. इसके बाद प्रखंड प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन के माध्यम से सभी यात्रियों को राउरकेला भेजा. हालांकि इससे पहले नजदीकी स्टेशन के बड़ी संख्या में यात्री पैदल ही रवाना हो गए थे.

हटिया से मंगाया इंजन

अधिकारियों के मुताबिक रात 1:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हटिया राउरकेला पैसेंजर की पांच बोगी को अलग कर दिया गया. इसके बाद हटिया से इंजन मंगाया गया, जिसके बाद सभी यात्रियों को राउरकेला भेजा गया. इस दौरान प्रखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से बिस्किट और पानी की व्यवस्था यात्रियों के लिए की गई. घटना की सूचना मिलने पर रात में ही रेलवे के मंडल अधिकारी, ब्रांच अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

रात 12 बजे लाइन हो गई थी क्लियर

थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि रात 12:00 बजे लाइन क्लियर हो गई थी. इसके बाद ट्रेनों का आवागमन सुचारू करा दिया गया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त हटिया-राउरकेला पैसेंजर को नया इंजन लगाकर रात लगभग 1:00 बजे गंतव्य की ओर रवाना किया गया. इस दौरान राउरकेला की ओर जाने वाले सभी यात्रियों को हटिया राउरकेला पैसेंजर ट्रेन की पांच बोगी‌ में सवार करके राउरकेला भेज दिया गया. इसके अलावा बानो बीडीओ यादव बैठा, इंस्पेक्टर आलोक कुमार, थाना प्रभारी प्रभात कुमार, आरपीएफ ओसी विजय कुमार की देखरेख में कनरंवा स्टेशन पर यात्रियों के खान-पान की भी व्यवस्था की गई.

ये भी पढ़ें-इंसान नहीं, दम तोड़ती इंसानियत: आपदा की घड़ी में मरीजों से तीन गुना पैसा वसूल रहे एंबुलेंस कर्मी

यह था पूरा मामला

राउरकेला जा रही हटिया राउरकेला पैसेंजर बुधवार को केबिन मैन की गलती से ट्रेन अलग ट्रैक में चली गई थी. इसके कारण ट्रेन कनरोवा स्टेशन के पास दक्षिण केबिन के पोल संख्या 526 के 7-8 के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई. हादसे में पैसेंजर ट्रेन का इंजन बोगी से अलग होकर नदी में गिर गया था. गनीमत थी कि कोई हताहत नहीं हुआ. ट्रेन का चालक भी बाल-बाल बच गया. हादसे के वक्त ट्रेन में करीब चार सौ यात्री थे. ट्रेन जैसे ही कनरोवा स्टेशन से सात सौ मीटर आगे पोल संख्या 526/7-8 के दक्षिण केबिन के पास पहुचीं, तभी स्लिप साइडिंग को तोड़ते हुए ट्रेन का इंजन देवनदी में गिर गया. बाद में रेलवे और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

Last Updated : May 20, 2021, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.