सिमडेगा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद संगठन में फेरबदल का सिलसिला आरंभ हो चुका है. जिसमें सर्वप्रथम वैसे जिलाध्यक्षों को बदलने का कार्य किया जा रहा है, जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है या किसी कारणवश संगठन में स्थानीय स्तर पर उनका विरोध हो रहा हो. इसी को लेकर जिले के केलाघाघ रोड स्थित बीजेपी कार्यालय के नवनिर्मित भवन में नए जिलाध्यक्ष को लेकर रायशुमारी कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा और पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी मौजूद रहें. जिलाध्यक्ष को लेकर कुल 28 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
रायशुमारी कार्यक्रम में जिला के सभी पदाधिकारी, सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष, वर्तमान सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक शामिल है. इधर नए जिलाध्यक्ष को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही बीजेपी जिला कार्यालय में गहमागहमी का माहौल देखने को मिला. वहीं जिला स्तर दिग्गज कहे जाने वाले नेता अपना-अपना समीकरण बनाने में व्यस्त रहें. संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि सबको साथ लेकर चलने वाले को ही जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा.
ये भी देखें- रांची: सरकार के श्वेत पत्र पर सीपी सिंह का बयान, कहा- खोदा पहाड़ निकली चुहिया
सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के निर्देशानुसार रायशुमारी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वे चुनाव हारे हैं लेकिन उनलोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है. नए जिलाध्यक्ष के नियुक्ति के बाद वे लोग कार्यकर्ता संग जनता के बीच जाएंगे और उनके विकास को लेकर हर संभव प्रयास किया जाएगा.